हल्दूचौड़: इंडेन गैस की होम डिलीवरी में आ रही दिक्कतों से रोष

हल्दूचौड़: इंडेन गैस की होम डिलीवरी में आ रही दिक्कतों से रोष

हल्दूचौड़, अमृत विचार। वर्तमान में इंडेन गैस की होम डिलीवरी में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऊपरी तौर पर व्यवस्थाएं दुरुस्त न होने से स्थानीय गैस एजेंसी संचालक ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं।

गैस की आपूर्ति सही नहीं होने से ग्राम प्रधान संगठन ने भी कड़ा रोष व्यक्त किया है। ग्राम प्रधान संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष तथा दुम्काबंगर बच्चीधर्मा हल्दूचौड़ की प्रधान रुकमणी नेगी ने कहा है कि जिम्मेदार लोगों की उदासीनता के चलते इस प्रकार की दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि जब गैस एजेंसी संचालक को भी पर्याप्त संख्या में गैस सिलेंडर की आपूर्ति नहीं होगी तो वह भी अपनी सप्लाई कैसे सही कर पाएंगे।