कमजोर हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट
By Ashpreet
On
1.jpg)
नई दिल्ली। कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 65 रुपये घटकर 55,367 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 65 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,367 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 11,196 लॉट का कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.04 प्रतिशत की हानि के साथ 1,816.40 डॉलर प्रति औंस रह गया।
ये भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में तालाब में डूबने से छह लोगों की मौत