रुद्रपुर: मेयर के खिलाफ आक्रोश, लोगों ने प्रदर्शन कर फूंका पुतला

रुद्रपुर, अमृत विचार। नगर निगम की ओर से ट्रांजिट कैंप में डिवाइडर का निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इसके विरोध में लोगों मेयर के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और हिटलरशाही का आरोप लगाया। आक्रोशित लोगों ने मेयर का पुतला दहन किया।
सोमवार को ट्रांजिट कैंप में प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि क्षेत्र में मुख्य रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। ट्रांजिट कैंप थाने के आगे सड़क किनारे कुछ लोगों को जमीन मिली हुई है इसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसके आधे हिस्से में सड़क का निर्माण हुआ है, जबकि मेयर के आदेश पर आधी-अधूरी सड़क के किनारे डिवाइडर का निर्माण शुरू कर दिया गया।
इससे लोगों का रास्ता बंद हो जायेगा। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने मेयर और एमएनए से मुलाकात करने का प्रयास किया। लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाती। नाराज लोगों ने किसी भी स्थिति में डिवाइडर नहीं बनने देने की बात कही है। इस अवसर पर कांग्रेस पार्षद मोनू निषाद, माधव, रोशन, रोबिन राय समेत कई लोग मौजूद रहे।