लखनऊ में बोले सीएम योगी- तकनीकी शिक्षा में यूपी को बनाएंगे नंबर वन   

TATA ग्रुप के साथ MOU पर हुए हस्ताक्षर, प्रदेश की 150 आईटीआई का होगा उन्नयन 

लखनऊ में बोले सीएम योगी- तकनीकी शिक्षा में यूपी को बनाएंगे नंबर वन   

लखनऊ, अमृत विचार। वोकेशनल एजुकेशन में प्रदेश को आगे ले जाने के उद्देश्य से योगी सरकार ने टाटा ग्रुप के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर रविवार को हस्ताक्षर किये। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में वोकेशनल एजुकेशन, मेडिकल एजुकेशन और दूसरे तकनीकी पाठ्यक्रमों में शिक्षा पद्धति को बदल कर उत्तर प्रदेश को देश में हम नंबर एक बनाएंगे।

सीएम योगी ने कहा कि टाटा ग्रुप के साथ हुए एमओयू के जरिये आने वाले 4282 करोड़ रुपये के निवेश से प्रदेश की 150 इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के उन्नयन का काम किया जाएगा। सीएम ने कहा कि इस एमओयू की अवधि 10 वर्ष 9 माह है। जिसमें 88 फीसदी का सहयोग टाटा ग्रुप और 12 फीसदी का सहयोग यूपी का कौशल विकास विभाग करेगा। 

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की सरकारी ITI में नए लैब, उपकरण और अच्छे प्रशिक्षकों की व्यवस्था की जायेगी। इसके साथ ही वोकेशनल पाठ्यक्रमों में भी इंडस्ट्री ओरिएंटेड न्यू ऐज कोर्स का समावेश किया जाएगा। सीएम योगी ने बताया कि इस एमओयू के जरिये प्रतिवर्ष 35000 युवाओं को टाटा ग्रुप की विभिन्न सब्सिडिरी में सेवा देने के लिए चयनित किया जाएगा। युवाओं को इन कंपनियों में पेड इंटर्नशिप और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्किल्ड वर्क फोर्स को तैयार कर आने वाले निवेश के जरिये रोजगार देने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। सीएम योगी ने एमओयू पर हस्ताक्षर करने के लिए टाटा ग्रुप और कौशल विकास विभाग को बधाई दी।      

ये भी पढ़ें - लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बांटेंगे 9055 चयनित उम्‍मीदवारों को नियुक्ति पत्र

ताजा समाचार

'यूपी पुलिस को मिलना चाहिए सबक, इन्वेस्टिगेंटिंग ऑफिसर पर क्रिमिनिल केस बनाओ...', भड़के CJI, दी चेतावनी
मुंबई से वाराणसी जा रहे विमान में महिला की मौत की मौत, चिकलठाणा एयरपोर्ट पर कराई गई आपात लैंडिंग
IPL 2025 : सुपर किंग्स को मिलेगी PBKS से कड़ी चुनौती, MS Dhoni की मौजूदगी से प्रभावित हो रहा संतुलन
मनमानी पर उतरे निजी स्कूल, आतिशी ने दिया सीएम रेखा गुप्ता को चैलेंज, कहा- सीएजी से स्कूलों का ऑडिट कराएं
खून का बदला खून: हरदोई में 40 से अधिक लोगों ने घेराबंदी कर अधेड़ को पुलिस के सामने ही फरसे काटा, तमाशबीन बने रहे पुलिसकर्मी
Health tips: मर्द को दर्द नहीं होता...गलतफहमी को करें दूर, छोटे-मोटे दर्द को नजरअंदाज करना हो सकता घातक