अस्पताल में भर्ती हुईं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर, वीडियो शेयर कर कहा - डॉक्टर ने तनाव न लेने की दी है सलाह

अस्पताल में भर्ती हुईं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर, वीडियो शेयर कर कहा - डॉक्टर ने तनाव न लेने की दी है सलाह

लखनऊ,अमृत विचार। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अस्पताल में भर्ती हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर एकाउंट से वीडियो शेयर कर के दी है। नेहा सिंह राठौर के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई वीडियो में लिखा भी है कि डॉक्टर ने स्ट्रेस लेने से मना किया है। वीडियों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वह अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है।

दरअसल, कानपुर देहात के मड़ौली कांड के बाद लोक गायिका नेहा राठौर ने घटना क्रम पर यूपी में का... बा गीत फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जिसके वायरल होने पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी थी। इसी के बाद इसे माहौल बिगाड़ने की कोशिश करार देकर पुलिस ने नेहा को सात बिंदुओं पर नोटिस जारी किया था। इसी नोटिस के बाद अब नेहा सिंह राठौर बीमार हो गई हैं और उन्हें चिकित्सक ने तनाव न लेने की सलाह दी है। नेहा सिंह राठौर दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं।

आपको बता दें कि मैथा तहसील क्षेत्र के मड़ौली गांव में बीते 13 फरवरी को अतिक्रमण हटवाने के दौरान राजस्व व पुलिस टीम के सामने मां-बेटी की झोपड़ी में आग से जिंदा जलकर मौत हो गई थी। जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया। मड़ौली कांड पर लोक गायिका नेहा राठौर ने यूपी में का... बा गीत फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जिसके बाद अकबरपुर कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ल ने गायिका नेहा सिंह राठौर को नोटिस भेजा। जिसमें जिक्र किया है कि उनके गीत से समाज में गलत संदेश जा रहा है और तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। लोक गायिका को भेजी गई सात बिंदुओं की नोटिस में पूछा गया है कि क्या उन्होंने स्वयं गीत लिखा है या फिर यूट्यूब और ट्विवटर से अपलोड किया है। यदि ऐसा किया है तो उसका जवाब दिया जाए। मंगलवार को दिल्ली स्थित आवास पर अकबरपुर पुलिस ने पहुंचकर नेहा राठौर को नोटिस तामील कराते हुए तीन दिनों में जवाब देने को कहा था। 

बताया तो यह भी जा रहा है कि लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के पति को भी इस्तीफा देने के लिए  Drishti IAS कोचिंग प्रशासन की तरफ से कहा गया है। नेहा सिंह के पति दृष्टि कोचिंग में काम करते हैं।

यह भी पढ़ें : VIDEO : MLA Raju Pal Murder Case के गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या, हमलावरों ने बरसाईं गोलियां और बम