खीरे का जूस सेहत के लिए है बेहद लाभकारी, जानें इसे पीने के फायदे

खीरे का जूस सेहत के लिए है बेहद लाभकारी, जानें इसे पीने के फायदे

हम सभी जानते हैं कि खीरा हमारी सेहत के लिए बहुत फायेदमंद होता है। खीरे में कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो शरीर को कई रोगों से बचाते हैं। बता दें इसमें फाइबर, कैल्शियम, पोटैशियम, फास्फोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। जिससे सेहत को कई तरह के फायदे मिलते हैं। वहीं गर्मियों के मौसम में खीरा खाने के बहुत फायदे होते हैं। बता दें खीरा शरीर में पानी की कमी को दूर करता है। चाहें तो आप इस मौसम में खीरे के जूस का सेवन भी कर सकते हैं। ये जूस बॉडी को डिटॉक्स करने का भी काम करता है। तो चलिए आज हम आपको खीरे का जूस पीने के फायदे बताते हैं। 

वजन घटाने के लिए कारगर
बता दें खीरे के जूस में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट गुण वजन कम करने में प्रभावी माना जाता है। यह मेटबॉलिज्म को बूस्ट करता है। अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो वेट लॉस जर्नी में खीरे का जूस शामिल कर सकते हैं।

ब्लड प्रेशर को समान्य रखने में मददगार
बता दें खीरे के जूस में मैग्नीशियम पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है, जो हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है। यह ब्लड प्रेशर को समान्य रखने में मदद करता है। इसके अलावा खीरा में मौजूद पोटैशियम भी बीपी को कंट्रोल करने में मददगार है।

आंखों के लिए बेहद फायदेमंद
खीरे के जूस में विटामिन-ए और एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। जो आंखों के लिए कारगर माने जाते हैं। यह आंखों को ठंडक पहुंचाने का काम करता है, साथ ही सूजन को भी कम करता है।

पाचन शक्ति को बेहतर बनाने में मददगार
बता दें अगर आपको पाचन संबंधी समस्या है, तो खीरे का जूस नियमित रूप से पी सकते हैं। इसमें मौजूद डाइटरी फाइबर और अन्य तत्व पाए जाते हैं। जो अपच, ब्लोटिंग, गैस आदि की समस्या से राहत दिलाने में मददगार हैं।

स्किन को बनाता है हेल्थी
खीरा में विटामिन-ए, विटामिन-सी और अन्य एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। आप इसके जूस का इस्तेमाल कर त्वचा को निखार सकते हैं। यह मुंहासे की समस्या को कम करता है।

ये भी पढ़ें- अंगूर खाने से पहले जान लें हकीकत, जानें इसके फायदे और नुकसान

 

 

ताजा समाचार

'इस्तेमाल' की हुई अभ्यास पिचों से नाखुश भारत, एमसीजी क्यूरेटर ने कहा- प्रोटोकॉल का पालन किया 
भगत सिंह को बहुरुपिया और आरामतलबी बताने पर विवाद...कानपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आयोजक को मांगनी पड़ी माफी
मुजफ्फरनगर: 32 साल से बंद था शिव मंदिर, दोबारा खोला गया, भक्तों ने किए दर्शन
अभिनेता मुश्ताक खान अपहरण कांड के मुख्य आरोपी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली...25 हजार का इनाम था घोषित
Kanpur: कूड़ा फेंका या जलाया तो आज से जुर्माना; शहर के हर जोन में सेवानिवृत्त फौजी रखेंगे हरकत पर नजर
UPSC धोखाधड़ी मामले में पूजा खेडकर को अग्रिम जमानत देने से हाईकोर्ट ने किया इनकार