राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा UP विधानसभा का बजट सत्र, हंगामे के आसार
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। आज सोमवार से उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा। जिसमें सबसे पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण होगा। बजट सत्र को सुचारु रूप से चलाने के लिए कल सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी दलों से विधानसभा सत्र को शांतिपूर्वक चलाने में सहयोग मांगा था। हालांकि सत्र की शुरुआत में हंगामा होना तय मना जा रहा है। मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मीडिया से कहा है कि सरकार ने बजट सत्र में जनसमस्याओं पर चर्चा के लिए समय बेहद कम रखा है जो अनुचित है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सपा जातीय जनगणना का मुद्दा भी उठाएगी।
उन्होंने कहा कि हम अपनी बात सत्र के दौरान प्रमुखता से रखेंगे। इसके अलावा कल सपा विधानमंडल दल की एक बैठक भी बुलाई गयी थी। जिसमें शिवपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में बजट सत्र के दौरान महंगाई, बेरोजगारी और हिंसा जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गयी है।
इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस और दूसरे दलों के कई विधायक भी अपने क्षेत्र से जुड़ी जनसमस्याओं को लेकर सत्र के दौरान चर्चा किये जाने की उम्मीद लगा रहे हैं। ऐसे में अगर उन्हें समय नहीं मिला तो बजट सत्र हंगामाखेज होने के पूरे आसार हैं।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : होली बाद बढ़ेंगी भवन निर्माण सामग्री की कीमतें