लखनऊ : खुफिया विभाग ने शुरू की 'बाहरी' लोगों की जांच

वैष्णव खंड में भूखंडों पर पक्के मकान बनाने का मामला

लखनऊ : खुफिया विभाग ने शुरू की 'बाहरी' लोगों की जांच

अमृत विचार, लखनऊ। गोमती नगर अंतर्गत वैष्णव खंड में भूखंडों पर कब्जा कर बसे बाहरी लोगों की जांच शुरू हो गई है। जिनका खुफिया विभाग ने संज्ञान लेकर पूछताछ की है। आवंटियों के साथ मौके पर जाकर जांच की । जिनके आधार व दस्तावेज नहीं मिले हैं। गोमती नगर सेक्टर-6 में एलडीए ने वैष्णव खंड बनाकर भूखंड बेचे थे।

जहां करीब 15 लोगों ने मकान नहीं बनाए और उनकी जगह पर बाहर से आए कुछ लोगों ने कब्जा कर पक्के मकान बना लिए और परिवार के साथ रहने लगे। जिन्हें कोई बांग्लादेशी तो कई बंगाल का बता रहा है। जिनकी भाषा समझ में न आने के कारण पुष्टि नहीं हो पा रही है। गुरुवार को भूखंड मालिकों ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के जनता अदालत में कब्जे की शिकायत की थी।

इस पर रविवार को मौके पर खुफिया विभाग से कुछ लोग जांच करने पहुंचे। जिन्होंने भूखंड स्वामी दयानंद सिंह, पीएल यादव, बीपी सिंह समेत 10 लोगों को बुलाकर उनके भूखंडों की जानकारी की और वहां रह रहे बाहरी लोगों से पूछताछ की। लेकिन, भाषा समझ नहीं आई। आधार व कोई अन्य प्रमाण भी नहीं दे सके। दयानंद सिंह ने बताया कि खुफिया विभाग से आए लोग जांचकर गए हैं। जिन्होंने उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजने की बात कही है। यह लोग कौन है यह पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद हादसा : CM योगी ने लिया संज्ञान, घायलों के समुचित इलाज के दिये आदेश

ताजा समाचार