बरेली: जीआरपी ने चोर को दबोचा, दर्ज हैं आठ मुकदमे

बरेली: जीआरपी ने चोर को दबोचा, दर्ज हैं आठ मुकदमे

बरेली, अमृत विचार। जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी करने वाले एक चोर को दबोच लिया। उसके पास से चोरी का माल बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ आठ से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। जीआरपी ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया। जीआरपी ने रविवार को सुभाषनगर क्षेत्र में शराब भट्टी के पास रहने वाले सतनाम उर्फ करन को गिरफ्तार कर लिया। टीम में उप निरीक्षक नीरज कुमार त्यागी, टीकम सिंह, हेड कांस्टेबल इदरीश, धर्मेंद्र शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: डिप्टी सीएम ने टीबी रोगियों का जाना हाल, बांटा पोषण आहार