गरमपानीः ग्रामीणों का चढ़ा पारा, बोले गलत ढंग से बना है पुल

गरमपानीः ग्रामीणों का चढ़ा पारा, बोले गलत ढंग से बना है पुल

गरमपानी, अमृत विचार। करोड़ों रुपये की लागत से तैयार की जा रही तिवाड़ीगांव-घंघरेठी पैदल पुल पर अत्यधिक चढ़ाई हो जाने पर ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जताई है। आरोप लगाया है कि गलत ढंग से पुल का रैंप तैयार किया गया है। जिसमें चलने वाले बुजुर्ग, बच्चों व महिलाओं के गिरने का खतरा है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द रैंप को ठीक नहीं किया गया तो फिर उग्र आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।

बेतालघाट ब्लॉक के घंघरेठी गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरज मेहरा के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीण तिवाड़ीगांव व घंघरेठी गांव को जोड़ने को कोसी नदी पर लगभग 12 करोड़ से अधिक की लागत से तैयार की जा रही 160 मीटर स्पान की पैदल पुल के निर्माण स्थल पर जा धमके। पुल के रैंप में अधिक चढ़ाई होने पर गहरी नाराजगी जताई। 

आरोप लगाया कि मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है जो एकदम गलत है। करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद पुल का निर्माण कार्य गलत ढंग से किया गया है। बहुत अधिक चढ़ाई होने से भविष्य में बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों के गिरने का भी खतरा है। चेतावनी दी कि यदि जल्द रैंप ठीक नहीं किया गया तो फिर आंदोलन शुरू किया जाएगा। 

इस दौरान शिवराज सिंह, जीवन सिंह, विनोद सिंह, चंदन सिंह, जीवन नाथ, दीवान सिंह, गोधन सिंह, पूरन सिंह, जगत सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे। इधर, पुल निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद सिंह के अनुसार जमीन उपलब्ध न होने से ये स्थिति पैदा हुई है। फिर भी सुधार का प्रयास किया जाएगा।

ताजा समाचार

कानपुर के शिवराजपुर में ट्राला के पीछे घुसी बाइक: दो युवकों की मौत, घटना से परिजनों में मचा कोहराम...
सरकार जिसे सुधार बता रही है, वह अधिकारों पर प्रहार.... वक्फ अधिनयम पर बोले कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी 
Lucknow News: चारबाग रेलवे स्टेशन में कैंटीन ठेकेदार और लोके पॉयलट के बीच मारपीट
CM देवेंद्र फडणवीस को बॉम्बे हाई कोर्ट का नोटिस जारी, चुनाव के दौरान खामियों और भ्रष्ट आचरण का आरोप
कासगंज: गर्मी ने निकालना शुरू किया लोगों का पसीना...पारा अप्रैल में 40 के पार  
Raebareli News : एक बार फिर से राजस्व विभाग ने अवैध अतिक्रमण पर की बुलडोजर की कार्रवाई,आठ करोड़ की बंजर भूमि को कराया मुक्त