शाहजहांपुर: बिजली कटौती पर भड़का गुस्सा, विद्युत उपकेंद्र पर प्रर्दशन

शाहजहांपुर: बिजली कटौती पर भड़का गुस्सा, विद्युत उपकेंद्र पर प्रर्दशन

शाहजहांपुर, अमृत विचार। गर्मी में 48 घंटे से बिजली नहीं आने से ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीण ने विद्युत उपकेंद्र पर जा धमके और जोरदार प्रदर्शन किया। ग्राामीणों का गुस्सा देख कर्मचारी उपकेंद्र से चले गए। गुस्साए ग्रामीणों ने जेई का घेर लिया और जमकर सरकार विरोधी नारेवाजी की। जेई ने जल्द सप्लाई शुरू करने का …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। गर्मी में 48 घंटे से बिजली नहीं आने से ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीण ने विद्युत उपकेंद्र पर जा धमके और जोरदार प्रदर्शन किया। ग्राामीणों का गुस्सा देख कर्मचारी उपकेंद्र से चले गए। गुस्साए ग्रामीणों ने जेई का घेर लिया और जमकर सरकार विरोधी नारेवाजी की। जेई ने जल्द सप्लाई शुरू करने का अश्वासन दिया और बड़ी मुश्कित से ग्रामीणों को शांत कराया।

तिलहर क्षेत्र के बंथरा विद्युत उपकेंद्र से बंथरा, कलियानपुर, घुसवारी, मीरपुर सहित 55 गांवों में 9 अगस्त शाम से बिजली नहीं आ रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि 48 घंटें से गांवों में बिजली नहीं आ रही है। जब बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचाारियों को फोन करों तो वह फोन नहीं अठाते। विभाग के कर्मचारियों के फोन न उठाने की वजह से ग्रामीण भड़क गए और कई गांवों के लोग विद्युत उपकेंद्र पर पहुंच गए।

बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों का गुस्सा देख कर्मचारी वहां से चलते बने। उपकेंद्र पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को जेई समझाने पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें ही घेर लिया। ग्रामीणों ने जेई से कहा कि इस बार बारिश कम हुई है। उनकी धान की फसल मुरझा रही है। दो दिनों से बिजली नहीं मिलने से कई किसानों की धान की फसल में पानी नहीं लग पाया है। गर्मी में बच्चों से लेकर बड़े परेशान हो रहे है घर में सभी इलेक्ट्रिक उपकरण बंद है। ग्रामीणों ने जेई से जल्द फाल्ट ठीक कर सप्लाई शुरू करने की मांग की।

लाइन में फाल्ट है जिस वजह से गांवों की बिजली में बिजली सप्लाई बांद है। लाइन मे फाल्ट मिल नहीं रहा है। इस काम में विभाग के इंजीनियर लगे है। जल्द ही फाल्ट ठीक कर सप्लाई शुरू करा दी जाएगी। – नरेंद्र कुमार, जेई बंथरा विद्युत उपकेंद्र

ताजा समाचार