गोरखपुर: जनता दर्शन में बोले सीएम योगी- किसी के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा

गोरखपुर: जनता दर्शन में बोले सीएम योगी- किसी के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा

गोरखपुर। जनसमस्यायों के प्रति लापरवाही को अक्षम्य अपराध बताते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि वह किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान सीएम योगी ने अफसरों को दो टूक हिदायत देते हुए कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली अक्षम्य होगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, हर व्यक्ति की समस्या का पूरी प्रतिबद्धता और पारदर्शिता से न्यायोचित समाधान शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होती है और इसमें किसी ने भी लापरवाही की तो उसे अपने दायित्व से बोरिया बिस्तर बांध लेना पड़ेगा। अधिकारी संवेदनशीलता से लोगों की समस्याओं को सुनें और गुणवत्तापूर्ण, त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने करीब छह सौ लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने सभी लोगों को भरोसा दिलाया कि उनके रहते किसी के साथ अन्याय नहीं होने पाएगा। सबकी पीड़ा दूर की जाएगी। जनता दर्शन में दूसरे जिलों के भी लोग आए थे। इस दौरान पुलिस व राजस्व से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी जिले स्तर पर ही समस्या का समाधान सुनिश्चित करें ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े। कड़े तेवर में उन्होंने कहा कि संवेदनहीन और लापरवाह अधिकारियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जनता दर्शन में इलाज के लिये आर्थिक सहायता की गुहार लेकर आए लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि इलाज में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। संबंधित अस्पताल से इस्टीमेट लेकर प्रक्रिया पूरी करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए। विवेकाधीन कोष से तत्काल सहायता राशि जारी करा दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस्टीमेट की प्रक्रिया को प्राथमिकता पर पूर्ण कराएं।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: सड़क पार कर रहे अधेड़ को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत

ताजा समाचार

Almora News | अल्मोड़ा में लग्जरी कारों से करते थे गांजा की तस्करी.. चार तस्करों को पुलिस ने दबोचा
Bareilly News | बरेली में मंत्री धर्मपाल सिंह ने Akhilesh को बताया नास्तिक, गधी के दूध की बताई कीमत?
Bareilly News | बरेली में शादी के बाद 18 सालों में 25 बार भागी पत्नी.. पति ने SSP से लगाई गुहार
जब India में था आर्थिक संकट.. 1991 के ऐतिहासिक Budget से Manmohan Singh ने बदल दी देश की तस्वीर
Bareilly News | बरेली में किन्नरों और घुमंतू महिलाओं में विवाद.. किन्नर गुट ने की SSP से शिकायत
Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए सेंट्रल से गुजरेगी मैसूर-लखनऊ वनवे स्पेशल, बदले समय पर चलेगी ये ट्रेन