मुरादाबाद: न हों परेशान, गलती पर मिलेगी दूसरी ओएमआर शीट

यूपी बोर्ड परीक्षा: बोर्ड परीक्षा को लेकर चल रहा उत्तरपुस्तिकाओं व ओएमआर शीट का वितरण, नए पैटर्न पर पहली बार हो रही परीक्षा को ध्यान में रखकर बोर्ड ने दी राहत

मुरादाबाद: न हों परेशान, गलती पर मिलेगी दूसरी ओएमआर शीट

मुरादाबाद, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का बड़ी राहत दी है। ओएमआर शीट में गलती होने पर उन्हें दूसरी शीट मुहैया कराई जाएगी। वर्तमान में जिले को इंटरमीडिएट की 59 प्रतिशत और हाईस्कूल की 45 फीसदी उत्तरपुस्तिकाएं और ओएमआर सीट का आवंटन किया गया है। जिसका राजकीय इंटर कॉलेज से वितरण चल रहा है। दूसरे दिन 23 केंद्रों के प्रधानाचार्यों को लिफाफे बांटे गए।

माध्यमिक शिक्षा परिषद की इस बार हाईस्कूल की परीक्षा नए पैटर्न पर होगी। परीक्षार्थी ओएमआर शीट व उत्तरपुस्तिका दोनों पर परीक्षा देंगे। इसमें 70 नंबर के प्रश्नपत्र में से 50 नंबर के उत्तर वर्णनात्मक प्रकार के होंगे और 20 नंबर के प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे जिसका जवाब ओएमआर पर देना होगा। जनवरी में शासन ने निर्देश जारी किए थे कि ओएमआर शीट में गलती पर पूरी 20 अंकों की कटौती होगी।

 क्योंकि ओएमआर का मूल्यांकन स्कैनिंग मशीन और कंप्यूटर से होगा। ऐसे में ओएमआर पर भरा जाने वाला विवरण गलत होने पर ओएमआर का मूल्यांकन ही नहीं किया जाएगा। इस पर विद्यार्थियों ने निराशा जताई थी। मामले का संज्ञान लेते हुए इस बार बोर्ड ने राहत दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे ने बताया कि बोर्ड ने अतिरिक्त ओएमआर भी भेजी है। लेकिन, विद्यार्थियों को भी सावधान के साथ भरना जरूरी है। क्योंकि अगर सभी विद्यार्थी भरेंगे तो इसकी भरपाई नहीं हो पाएगी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: बाल विवाह रोकने के लिए प्रोबेशन विभाग ने की पहल