UP Global Investors Summit 2023 : CM योगी ने मोदी के विजन को सराहा, बोले- भारत को वैश्विक मंच पर मिली पहचान
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत को पीएम मोदी की वजह से वैश्विक मंच पर पहचान मिली। उन्होंने कहा कि समिट के लिए हमारे मंत्रियों ने 16 देशों के 21 शहरों की यात्रा की। रोड शो के जरिये हमे अपार सहयोग मिला। सीएम योगी ने कहा अब तक हमें 18645 निवेश प्रस्ताव मिले हैं जिसमें तकरीबन 33 लाख करोड़ के निवेश सम्बन्धी प्रस्ताव हैं।
To make the #UPGIS23 a success, the ministers of the UP cabinet did road shows in 21 cities of 16 countries. Ambassadors have contributed in carrying forward the campaign as per your (Prime Minister Shri Narendra Modi ji) vision by giving full cooperation: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/MApHtVK2Wr
— UP Investors Summit (@InvestInUp) February 10, 2023
सीएम योगी ने कहा कि यूपी को आगे ले जाने के लिए पीएम मोदी ने जो रूपरेखा तय की है हम उसपर लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नया उत्तर प्रदेश देश की इकोनॉमी में एक ग्रोथ इंजन के रूप में शामिल होने जा रहा है। इस मौके पर सीएम योगी ने सभी निवेशकों का धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि यहां निवेशकों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें -Investors Summit में राजनाथ सिंह ने किया PM मोदी का स्वागत, कहा- UP अब नाम अनुसार ऊपर ही जाएगा