बहराइच: गन्ना लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की मौत

जाम हटवा रहे पीआरवी के होमगार्ड को बाइक ने मारी ठोकर, लखनऊ रेफर

बहराइच: गन्ना लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की मौत

अमृत विचार, बहराइच। लखनऊ-बहराइच मार्ग पर देर रात को पारले चीनी मिल गन्ना लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जाम हटवा रहे होमगार्ड को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। उसे जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल का हाल जाना।

फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मापुर निवासी लाल गोपाल श्रीवास्तव (26) ट्रैक्टर ट्रॉली से गन्ना लादकर पारले चीनी मिल परसेंडी जा रहा था। रात 11.30 बजे लखनऊ बहराइच मार्ग पर फखरपुर थाना क्षेत्र में ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर चालक लाल गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई। वाहनों की भिड़ंत से जाम की स्थिति बन गई। जिस पर फखरपुर थाने के पीआरवी वाहन संख्या 1541 से पुलिस कर्मी जाम हटवाने के लिए पहुंचे। होमगार्ड कृष्ण कुमार चौबे पुत्र राजित राम निवासी कोदही बौंडी वाहनों को साइड में रुकवा रहे थे। तभी एक बाइक सवार ने होमगार्ड को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पीआरवी वाहन से होमगार्ड को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया।

 यहां इलाज कर रहे डॉक्टर अंकित त्रिपाठी ने हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया। होमगार्ड के घायल होने की जानकारी मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया ने अस्पताल पहुंचकर घायल का हाल जाना। थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें : गौतम बुद्ध नगर: सड़क पार कर रहे कर्मचारियों को रोडवेज बस ने कुचला, चार की मौत, तीन घायल