हल्द्वानी: 12वीं पास ने लूटी चेन, कबाड़ी निकला स्मैक तस्कर

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुखानी थाना क्षेत्र में चेन लूट की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। इधर, उत्तर प्रदेश से स्मैक की खेप लेकर आ रहे शातिर तस्कर को काठगोदाम पुलिस और एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आया तस्कर पेशे से कबाड़ी है। गुडवर्क करने वाली टीमों को आईजी और एसएसपी ने इनाम दिया है।
पुलिस बहुउद्देशीय भवन में दोनों घटनाओं का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि कपिल कालोनी गली नंबर दो मुखानी निवासी भूपेश चंद्र पांडे की मां बीती पांच फरवरी को अपने घर के पास आदर्शनगर गली नंबर तीन में टहल रही थी।
तभी एक लड़के ने झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन तोड़ ली और फरार हो गया। भूपेश ने अगले दिन पुलिस को सूचना दी। मास्क लगाकर घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे की शिनाख्त में पुलिस ने सौ से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले और उसकी तस्वीर साफ हो गई। पुलिस ने बी ब्लाक जज फार्म में रहने वाले लुटेरे अनुराग गंगवार पुत्र करन लाल को आईटीआई जजफार्म से गिरफ्तार करते हुए लूटी गई चेन बरामद कर ली।
अनुराग मूल रूप से अमरिया पीलीभीत उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। टीम में मुखानी थानाध्यक्ष रमेश बोहरा, एसआई सुनील गोस्वामी, का. एहसान अली, चंदन सिंह नेगी, इसरार नबी, अनिल गिरी थे। दूसरे मामले में काठगोदाम पुलिस और एसओजी ने ओझा बिनावर बदायूं उत्तर प्रदेश निवासी सग्गन पुत्र कमसर को 105 ग्राम स्मैक के साथ जीएसटी भवन के पास से गिरफ्तार किया।
सग्गन पहले तो स्मैक को हकीम द्वारा दी गई पेट की दवा बताता रहा, लेकिन बाद में उसने बताया कि काफी समय से हल्द्वानी रह कर कबाड़ का काम करता है। बरामद स्मैक वह गांव में ही रहने वाले साथी फुरकान पुत्र इकबाल निवासी ग्राम ओझा बिनावर बदायुं उ.प्रदेश से लेकर आया था।
टीम में काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक, एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी, मल्ला काठगोदाम चौकी प्रभारी फिरोज आलम, का. उमेश प्रसाद, भानू प्रताप व दिनेश नगरकोटी थे। आईजी ने 10 हजार और एसएसपी ने टीम को पांच हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।