IND vs AUS : ऋषभ पंत की कमी महसूस होगी लेकिन जगह भरने को खिलाड़ी मौजूद, रोहित शर्मा ने दिया बयान
पंत 2020 से 2022 तक टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिये सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं

नागपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को स्वीकार किया कि उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्रतिभावान विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की कमी महसूस होगी, हालांकि उनके पास पंत की जगह भरने के लिए खिलाड़ी मौजूद हैं। रोहित ने पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमें ऋषभ पंत की कमी महसूस होगी, लेकिन हमारे पास वह भूमिका निभाने के लिए खिलाड़ी हैं। हमने खिलाड़ियों से उनकी योजनाओं के बारे में बात की है और उम्मीद है कि कल से हम उन्हें लागू कर सकेंगे।
गौरतलब है कि पंत 2020 से 2022 तक टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिये सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने इस दौरान खेले गये 22 मैचों में 43.34 की औसत से 1517 रन बनाये हैं। पंत ने मुख्यतः अपनी मैच-जिताऊ पारियों से कई बार भारत को संकट से निकाला है। पिछली बार जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब पंत के नाबाद 89 रन के दम पर ही मेहमान टीम गाबा का किला फतह कर सकी थी।
रोहित ने एकादश में पंत की जगह भरने की बात की, हालांकि खिलाड़ियों के चयन के सवाल पर उन्होंने होंठ सिल लिये। जब रोहित से एकादश के संबंध में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "चयन मुश्किल होगा। सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हम हर मैच में जाते हुए स्थिति का जायज़ा लेकर ही एकादश चुनेंगे। खिलाड़ी यह बात जानते हैं और हमने शृंखला से पहले इस पर चर्चा की है।
बेंगलुरु में पहली वन 8 रन को हरी झंडी दिखाएंगे विराट कोहली
बेंगलुरू। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बेंगलुरू में 26 मार्च को पहली 'वन8 रन' को हरी झंडी दिखाएंगे। कोहली की वन8 कंपनी द्वारा शुरू की गई इस दौड़ में तीन प्रतिस्पर्धी वर्ग (पांच किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 18 किलोमीटर) होंगे। फिटनेस को लेकर अपने जुनून के लिये मशहूर कोहली का लक्ष्य भारत के धावकों को प्रेरित करना है। इस दौड़ में कोई भी हिस्सा ले सकता है। कोहली ने एक विज्ञप्ति में कहा, फिटनेस और बेंगलुरू की मेरे दिल में खास जगह है । बेंगलुरू में वन8 रन की शुरूआत करके शहर के लोगों को हमारे साथ जुड़ने का एक मौका दे रहा हूं। इसके साथ ही इससे उदीयमान धावकों को तैयार करने में मदद भी मिलेगी। उम्मीद है कि यह दौड़ फिटनेस का संदेश देगी।
ये भी पढ़ें : IND vs AUS Test Series : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला कल, टेस्ट कप्तान के रूप में Rohit Sharma की होगी बड़ी परीक्षा