बरेली: लोन दिलाने के नाम पर युवक से ठगे 29 हजार, SSP से लगाई न्याय की गुहार

बरेली, अमृत विचार। एक युवक ने बैंक से लोन दिलाने के नाम पर गांव के व्यक्ति से 29 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित ने जब आरोपी से अपने रुपए वापस मांगे तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसएसपी से की है।
ये भी पढे़ं- बरेली: नशे का आदी था युवक, जंगल जाकर खाया जहर, इलाज के दौरान मौत
क्या है मामला ?
थाना भोजीपुरा के गांव तुलसीपुर निवासी मो. नजरूल का आरोप है कि उसने जमील अहमद निवासी पीपल साना निकट रामलीला ग्राउंड थाना भोजीपुरा बरेली से करीब 02 वर्ष पूर्व भारतीय स्टेट बैंक रिठौरा बरेली से लोन दिलाने के लिए कहा था। जमील अहमद ने कहा था कि मैं तुम्हें बैंक से कृषि लोन पांच लाख रुपए तक दिला दूंगा। इस तरह जमील अहमद ने नजरूल से 29 हजार रुपए उसके घर आकर ले लिए। जमील अहमद ने अब तक नजरूल को लोन नहीं दिलाया और ना ही उसके रुपए वापस किए। जब वह अपने रुपए मांगता है तो जमील रुपए देने के बदले जान से मारने की धमकी देता है। थाना भोजीपुरा में शिकायत करने पर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। इस मामले में पीड़ित ने अब एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढे़ं- बरेली आईवीआरआई : एनपीए बंद करने के खिलाफ 152 वैज्ञानिकों का इस्तीफा