स्मार्ट प्रीपेड मीटर प्रकरण में जीएमआर कंपनी ने घटाई सात प्रतिशत दरें

अडानी का टेंडर रद्द होने पर दबाव में आई जीएमआर कंपनी

स्मार्ट प्रीपेड मीटर प्रकरण में जीएमआर कंपनी ने घटाई सात प्रतिशत दरें

अमृत विचार, लखनऊ। स्मार्ट प्रीपेड मीटर प्रकरण में जीएमआर कंपनी ने अपनी टेंडर की दरें सात प्रतिशत घटा दी हैं। अडानी कंपनी का टेंडर रद्द होने के बाद दबाव में आई जीएमआर कंपनी ने यह कार्रवाई की है। इस बीच, उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने मध्यांचल विद्युत वितरण कंपनी की ओर से मीटर के नये टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए 5 जी तकनीक के मीटर लगाने की अनिवार्यता की मांग की है।

यह भी पढ़ें : सेल्फी भेजो, रामलला का दर्शन व अयोध्या में रहना-खाना फ्री पाओ