Earthquake : तुर्की की मदद को भारत ने भेजी प्रशिक्षित Dog Squad और आवश्यक उपकरणों के साथ NDRF की टीम

Earthquake : तुर्की की मदद को भारत ने भेजी प्रशिक्षित Dog Squad और आवश्यक उपकरणों के साथ NDRF की टीम

गाजियाबाद, अमृत विचार। तुर्किये और सीरिया में आए भीषण भूकंप के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,000 से अधिक हो गई है। वहीं, भूकंप के चलते हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं और बचावकर्मी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ NDRF की टीम गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के हिंडन हवाई अड्डे से तुर्की के भूकंप प्रभावित क्षेत्र में खोज कार्यों के लिए रवाना हुई। मोहसेन शाहेदी (DIG ऑपरेशन और प्रशिक्षण, NDRF, गाजियाबाद) ने बताया कि तुर्की और सीरिया में भयानक भूकंप आने से कई लोगों की मृत्यु हुई है। इसको देखते हुए भारत सरकार ने NDRF की 2 टीमें वहां भेजने का निर्णय लिया है।




अतुल करवाल (DG, NDRF) ने बताया, NDRF की पहली टीम 51 लोगों के साथ तुर्की के लिए रवाना हुई है। इसमें 5 महिला कर्मी शामिल हैं, हमने गाड़ियां भी भेजी हैं। दूसरी टीम में भी 50 लोग हैं। NDRF का एक डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ भेजे गए हैं। 

दीपक तलवार (डिप्टी कमांडेंट, NDRF) ने बताया कि इस बचाव अभियान में हमारी टीम में 47 लोग हैं जिनके साथ 3 वरिष्ठ अधिकारी हैं। हमारे साथ पैरामेडिकल स्टाफ और मेडिकल उपकरण भी है। हमें दो टीमों के ऑर्डर मिले हैं। भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार मानवीय सहायता प्रदान की जाएगी। टीम के साथ मेडिकल कंपोनेंट व पैरामेडिक स्टाफ भी है। 

एनडीआरएफ के डीआईजी ऑपरेशन एंड ट्रेनिंग मोहसिन शहीदी ने कहा, जैसा कि आप जानते हैं कि तुर्की और सीरिया में भीषण भूकंप आया है। भारत सरकार ने एचएडीआर (मानवीय सहायता और आपदा राहत) कार्यों के एक उपाय के रूप में, एनडीआरएफ की दो टीमों को तुर्की भेजने का निर्णय लिया है।उन्होंने आगे कहा, टीमों को बचाव और राहत कार्यों के संचालन में मदद के लिए भेजा जाता है।


 
एनडीआरएफ की दो टीमों में से लगभग 101 कर्मी इस मिशन के लिए जा रहे हैं, जिसमें गाजियाबाद से एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन की टीम और कोलकाता से एनडीआरएफ की दूसरी बटालियन की टीम शामिल है। इस बीच, विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में कहा, भारत की मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) क्षमताएं एक्शन में हैं। भूकंप राहत सामग्री का पहला जत्था एनडीआरएफ खोज और बचाव दल, विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड, चिकित्सा आपूर्ति, ड्रिलिंग मशीन और अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ तुर्की के लिए रवाना हुआ।

ये भी पढ़ें -Breaking News: पुलिस ने पकड़ा Online Gaming-Betting Site चलाने वाला गिरोह, 350 करोड़ का हुआ लेनदेन