बांदा : कबाड़ की दुकान से 5 कुंतल सरकारी किताबें बरामद
खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अमृत विचार, बांदा। बच्चों के पढ़ने के लिये शासन द्वारा भेजी जा रही किताबों को शिक्षा विभाग के जिम्मेदार कबाड़ी की दुकान पर बेचकर अपनी जेब भारी कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कबाड़ की दुकान से तकरीबन 5 कुंतल सरकारी किताबें बरामद की। खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में तैनात लिपिक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला बबेरू कोतवाली अंतर्गत बबेरू कस्बे का है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूल में अध्ययनरत बच्चों के लिए हर साल किताबों का प्रबंध राज्य सरकार द्वारा किया जाता है। हर साल बच्चों की संख्या के अनुसार शासन से किताबें भेजी जाती हैं, लेकिन तमाम सारे बच्चों को किताबें मुहैया नहीं करवाई जाती इसके बजाय यही किताबें कबाड़ की दुकान में बेच दी जाती हैं। कुछ ऐसा ही पिछले कुछ वर्षों से बांदा जनपद में भी हो रहा है।
समय पर किताबें न मिलने की शिकायतें अभिभावक द्वारा दर्ज कराई जाती रही हैं। सोमवार को सूचना मिलने पर पुलिस विभाग की टीम ने एक कबाड़ी की दुकान पर छापा मारा और तकरीबन 5 कुंटल सरकारी किताबें बरामद की। जानकारी मिली है कि यह किताबें कोई और नहीं खंड शिक्षा अधिकारी के यहां तैनात लिपिक विवेक यादव कबाड़ की दुकान में किताबें बेचने का काम कर रहा है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज पंजीकृत कर लिया है। अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। बीएसए प्रिंसी मौर्या का कहना है कि पूरे मामले की कराई जा रही जांच के बाद आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : बांदा : सपा-भाजपा का रामचरित मानस विरोध सिर्फ दिखावा