कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समापन : बर्फबारी के बीच राहुल गांधी बोले- जम्मू-कश्मीर के लोगों ने मुझे हैंड ग्रेनेड नहीं, प्यार दिया
श्रीनगर। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार को भारी बर्फबारी के साथ ही समापन हो गया। इस दौरान कांग्रेस ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में जनसभा बुलाई। राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मोदी जी, अमित शाह जी, RSS के लोगों ने हिंसा नहीं देखी है। वे डरते हैं। भाजपा का कोई नेता यहां पैदल ऐसे नहीं चल सकता इसलिए नहीं कि जम्मू कश्मीर के लोग उन्हें चलने नहीं देंगे बल्कि इसलिए क्योंकि वो डरते हैं। जम्मू कश्मीर के लोगों ने मुझे हैंड ग्रेनेड नहीं दिया। मुझे प्यार दिया। दिल खोलकर मुझे प्यार दिया। अपना माना। प्यार से आंसुओं से मेरा स्वागत किया।
LIVE: #BharatJodoYatraFinale rally in Srinagar, J&K. https://t.co/aj2Go6S7I9
— Congress (@INCIndia) January 30, 2023
राहुल गांधी ने कहा, जब मैं कन्याकुमारी से आगे बढ़ रहा था तब मुझे ठंड लग रही थी। मैंने कुछ बच्चे देखे। वे गरीब थे, उन्हें ठंड लग रही थी, वे मजदूरी कर रहे थे और कांप रहे थे। मैंने सोचा ठंड में ये बच्चे स्वेटर-जैकेट नहीं पहन पा रहे हैं तो मुझे भी नहीं पहनना चाहिए।
कॉलेज के दिनों में फुटबॉल खेलते वक्त @RahulGandhi जी के घुटने में लगी चोट 'भारत जोड़ो यात्रा' में चलते वक्त फिर से उभर आई।
— Congress (@INCIndia) January 30, 2023
दर्द बढ़ गया, यात्रा मुश्किल लगने लगी।
और फिर एक चिट्ठी आई, जिसने उस दिन दर्द का नामोनिशान मिटा दिया।
सुनिए वो किस्सा 👇🏼 pic.twitter.com/Ae3v6qKheP
ये भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- ये नफरत खत्म होगी और प्रेम ही सबको जोड़ेगा