U-19 Women's T20 World Cup : 'यह अभी बस शुरूआत है', अंडर 19 विश्व कप जीतने के बाद शेफाली वर्मा ने दी प्रतिक्रिया

पोशेफ्स्ट्रूम। अंडर 19 विश्व कप में खिताबी जीत से आहलादित भारत की चैम्पियन बल्लेबाज शेफाली वर्मा के लिए यह महज एक शुरूआत है और उनका इरादा दो सप्ताह बाद सीनियर टीम के साथ इस सफलता को दोहराने का है। महिला टी20 विश्व कप दस फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में खेला जाना है और यहीं पर भारतीय अंडर 19 टीम ने शेफाली की कप्तानी में पहला टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रचा है।
उन्नीस वर्ष की शेफाली भारत की सीनियर टीम का भी हिस्सा हैं और वह दूसरी बार खिताब जीतकर दक्षिण अफ्रीका दौरे को यादगार बनाना चाहती है। जीत के बाद शेफाली ने कहा, मैं जब यहां आई तो फोकस अंडर 19 विश्व कप पर था लेकिन उसे हम जीत चुके हैं। अब नजरें सीनियर विश्व कप पर हैं। मैं इस जीत को भुलाकर अब सीनियर विश्व कप पर फोकस करूंगी। शेफाली उस भारतीय टीम का भी हिस्सा थी जो 2020 टी20 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी । उसने कहा कि उस हार की टीस अभी भी सालती है । उसने कहा, मेलबर्न में खेला गया फाइनल मेरे लिए काफी जज्बाती था । हम उस मैच को जीत नहीं सके थे।
Future Indian womens cricket team is making us proud in present too.
— Ajay Nain (@_james_nain_44) January 29, 2023
They have done it.
Congratulations to world champions🏆🎉🇮🇳#U19T20WorldCup#ShafaliVerma pic.twitter.com/dVxvHZThlL
शेफाली ने कहा, जब मैं अंडर 19 टीम से जुड़ी तो बस यही सोचती थी कि हमें विश्व कप जीतना है ।मैं लड़कियों से यही कहती थी कि हमें जीतना ही है और हम जीत गए। उसने कहा, हम विश्व कप हारने के बाद खूब रोये थे लेकिन अब ये खुशी के आंसू हैं । हम जो जीतने आये थे, वह हमने जीता । पुरस्कार वितरण के समय अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सकी शेफाली ने कहा, मैंने आंसू रोकने की कोशिश की लेकिन रोक नहीं सकी। मैं आगे भी अच्छा प्रदर्शन करके भारत के लिये रन बनाती रहूंगी । लेकिन इस विश्व कप से ही संतोष नहीं है। यह तो अभी शुरूआत भर है।
https://www.instagram.com/p/CoANhzbOuh7/
शेफाली ने फाइनल जीतने के बाद क्या कहा?
आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दो वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो में शेफाली रोती हुई नजर आईं। भारतीय कप्तान को अपने आंसुओं को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष करना पड़ा। शेफाली ने आंसुओं को रोकते हुए कहा, ''जिस तरह से सभी लड़कियां प्रदर्शन कर रही हैं और एक-दूसरे का समर्थन कर रही हैं, उससे मैं बहुत खुश हूं। सपोर्ट स्टाफ का धन्यवाद। उन्होंने हर दिन हमारा समर्थन किया। उन्होंने हमें बताया कि हम कप जीतने के लिए यहां हैं और उनकी वजह से हम जीतने में सफल रहे। खिलाड़ियों ने मेरा बहुत समर्थन किया।''
ये भी पढ़ें : U-19 Women's T20 World Cup : मां की मेहनत, गुरु की लगन...कुलदीप से प्रेरणा ने अर्चना के सपनों को दिए पंख