उन्नाव : देह व्यापार की सूचना पर देर रात होटल में हुई छापेमारी  

उन्नाव : देह व्यापार की सूचना पर देर रात होटल में हुई छापेमारी  

अमृत विचार, उन्नाव। उन्नाव के सदर कोवताली क्षेत्र अंतर्गत एक होटल में देह व्यापार की सूचना पर एसडीएम सदर व सीओ सिटी ने बीती देर रात छापेमारी की। तकरीबन आधा घंटे बाद होटल का शटर खुल सका। कमरों की तलाशी के दौरान टीम को तीन संदिग्ध युवतियां मिली जिन्हें वन स्टाप सेंटर की सुपुर्दगी में देकर पूछताछ की जा रही है। होटल से शराब व बियर की खाली बोतलों के आलवा अन्य आपत्ति जनक सामग्री भी मिली है पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

बता दें कि बीती रात पुलिस को सदर कोतवाली की जिला अस्पताल चौकी क्षेत्र स्थित एक होटल में देह व्यापार की सूचना मिली थी। सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने एसडीएम नूपुर गोयल को इसकी जानकारी दी। दोनों अधिकारी सदर कोतवाली राजेश पाठक व पुलिस फोर्स के साथ होटल पहुंचे। बताया जा रहा है कि आधा घंटे तक टीम बाहर खड़ी शटर पीटती रही।

जिसके बाद दरवाजा खुला। इसी दौरान होटल के पीछले हिस्से से एक कार रवाना हुई। अंदर पहुंचे अधिकारियों की टीम ने एक एक कमरे की तलाशी ली। जहां तीन युवतियां उन्हें मिली। जिनमें एक असम की तो दूसरी नोएडा जबकि तीसरी लखनऊ की बताई जा रही हैं। वे रात को होटल में क्या कर रही थी इस बारे में पूछताछ व अन्य जानकारी हासिल करने के लिए महिला पुलिस कर्मियों के जरिए उन्हें सखी वन स्टाप सेंटर भेजा गया है।

सूत्र बताते हैं कि होटल में शराब व बियर की खाली बोतलों के अलावा अन्य आपत्ति जनक सामग्री भी बरामद हुई है। इसे लेकर सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रात एक बजे होटल विराट में छापेमारी की गयी थी। होटल में आसाम प्रांत की तीन युवतियां मिली जो वतर्मान में लखनऊ में रह रही थी। उनके परिजनों को बुला कर उन्हें सौंप दिया गया। होटल के रजिस्टर में कोई इंट्री नहीं मिली व सीसीटीवी संचालित नहीं पाई गयी। होटल का लाइसेंस निरस्त कर अन्य कार्रवाई की जा रही है। 
 
एसडीएम का अंदाज देख हतप्रभ हुए पुलिस कर्मी  

छापेमारी के दौरान देर रात पुलिस फोर्स के साथ पहुंची एसडीएम सदर नुपुर गोयल रानी लक्ष्मी बाई वाले अंदाज में नजर आई। जब उन्हें यह जानकारी मिली की पीछे से कुछ लोग भाग रहे है तो वह पुलिस कर्मी की पिस्टल लेकर उनके साथ दौड़ पड़ी। एसडीएम यह अंदाज देख साथ मौजूद रहे पुलिस कर्मी भी हतप्रभ रह गए। 

होटल संचालकों के बड़े लंबे हैं हाथ

होटलों में होने वाले देह व्यापार, शराबखोरी, जुंए व अनैतिक गतिविधियों से संबंधित समाचार अमृत विचार लगातार प्रकाशित कर रहा है। जिसे लेकर समय-समय पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी छापेमारी भी कर चुके हैं। हलांकि होटल संचालकों के हाथ इतने लंबे हैं कि वे अपनी कारस्तानियों से बाज नहीं आते है। बीती दिनों ऐसे ही एक होटल के कारनामें की जानकारी होने पर पहुंचे दो सिपाहियों को पूछताछ करने की कीमत कार्रवाई का शिकार होकर चुकानी पड़ चुकी है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : हत्या के बाद शव से करता था रेप, साइको किलर का चौंकाने वाला खुलासा

ताजा समाचार

Gold Price: देश में सोने की कीमतों में उछाल से महिलाओं की बढ़ी चिंता, कहा- नवंबर में बेटी की शादी है...
UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित; कानपुर के स्वर्णिम कुशवाहा रहे जिला टॉपर, प्राप्त किए 97% अंक
UPMSP UP Board Result 2025 Live: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, 10वीं में यश प्रताप और 12वीं में महक ने किया टॉप
UP Board Result 2025: हाईस्कूल में बाराबंकी के अभिषेक को मिला दूसरा, तो इंटर में अंशिका ने मिला प्रदेश में पांचवां स्थान
मेधा पाटकर को 24 साल पुराने मामले में दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने जारी किया था गैर-जमानती वारंट
बिजनौर: तेज रफ्तार कार की चपेट में आए दो ग्रामीण, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर