चित्रकूट: जिले से भी जल्द होगी हवाई जहाजों की उड़ान
केंद्र से मिली चित्रकूट हवाई अड्डे को हरी झंडी

अमृत विचार, चित्रकूट। जिले से भी अब हवाई जहाज उड़ेंगे। इस संबंध में केंद्र सरकार से हरी झंडी मिल गई है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले महीने से देवांगना स्थित चित्रकूट एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो जाएंगी। कभी डकैतों के लिए जाना जाने वाला चित्रकूट जिला अब विकास कार्यों के लिए चिरपरिचित नाम हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां जिले का कई बार दौरा कर चुके हैं वहीं जिलाधिकारी अभिषेक आनंद भी यहां के विकास के लिए तत्पर नजर आ रहे हैं।
इसी क्रम में चित्रकूट के देवांगना एयरपोर्ट से हवाई जहाजों की उड़ान शुरू होगी। एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है। केंद्र सरकार से इसे शुरू करने की हरी झंडी मिलने से आशा है कि जल्द ही यहां से बड़े शहरों के लिए हवाई उड़ानें शुरू होंगी। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि दीवांगना एयरपोर्ट टर्मिनल का काम पूरा हो चुका है। एयरपोर्ट की अप्रोच रोड बननी है। आशा है कि यह 10 फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। बताया कि डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन ने देवांगना एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था अब एनओसी मिल गई है। इससे जल्द ही यहां से हवाई उड़ानें शुरू की जाएंगी। बताया कि उनकी कई एयरलाइंस से बात हुई है जिन्होंने यहां से हवाई सेवा शुरू करने के लिए अपनी दिलचस्पी दिखाई है। वे लोग जल्द ही सर्वे करने वाले हैं।
डीएम ने बताया कि भारत सरकार की उड़ान स्कीम के तहत चित्रकूट से लखनऊ और दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू की जाएगी। डीएम ने आशा जताई कि हवाई उड़ानें शुरू होने के बाद यहां के पर्यटन के साथ-साथ ईको टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा जिससे चित्रकूट के विकास में चार चांद लगेंगे और युवाओं को रोजगार मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- बांदा: बागेश्वर के समर्थन और स्वामी प्रसाद के खिलाफ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन