WPL से BCCI मालामाल, जय शाह ने कहा-क्रिकेट में आज का दिन ऐतिहासिक

WPL से BCCI मालामाल, जय शाह ने कहा-क्रिकेट में आज का दिन ऐतिहासिक

मुबंई। आगामी मार्च में प्रस्तावित महिला प्रीमियर लीग (डब्लूपीएल) के पहले संस्करण के आक्शन में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने चार हजार 666 करोड़ रूपये की कमाई की है। इस उपलब्धि से अभिभूत बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को ट्वीट किया “ क्रिकेट में आज का दिन ऐतिहासिक है। डब्लूपीएल के पहले संस्करण में ही टीमों के लिए बोली ने 2008 में पुरुषों के आईपीएल के उद्घाटन के रिकॉर्ड तोड़ दिए।

 विजेताओं को बधाई, क्योंकि हमने कुल बोली में 4669.99 करोड़ रुपये प्राप्त किए। यह महिला क्रिकेट में एक क्रांति की शुरुआत का प्रतीक है।” उन्होने कहा “ यह न केवल हमारी महिला क्रिकेटरों के लिए बल्कि पूरी खेल बिरादरी के लिए एक परिवर्तनकारी यात्रा का रास्ता है। डब्लूपीएल महिला क्रिकेट में आवश्यक सुधार लाएगा और एक सर्वव्यापी पारिस्थितिकी तंत्र सुनिश्चित करेगा जो प्रत्येक हितधारक को लाभान्वित करे। 

चलिये महिला प्रीमियर लीग की यात्रा शुरू करते हैं।” गौरतलब है कि पांच टीमों के साथ महिला प्रीमियर लीग मार्च में मुबंई में खेली जायेगी। महिला प्रीमियर लीग में टीमों को खरीदने के लिए 33 पार्टियां मैदान में थीं। पुरुष आईपीएल की 10 टीमों के मालिकाना हक रखने वाली कंपनियों के अलावा अडाणी समूह, टोरेंट समूह, हल्दीराम ग्रुप, कैप्री ग्लोबल, कोटक और आदित्य बिड़ला ग्रुप ने भी पांच लाख रुपए में बिडिंग डॉक्यूमेंट खरीदे थे। पुरुष आईपीएल की तीन टीम चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस ने महिला प्रीमियर लीग में दिलचस्पी नहीं दिखायी।

ये भी पढ़ें:- Australian Open: ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में पहुंची सानिया-बोपन्ना की जोड़ी

ताजा समाचार