बहराइच : दिल्ली से आए पर्यटकों के दल को सड़क पर दिखा बाघ
कुछ देर ठहरने के बाद जंगल की ओर चला गया बाघ
अमृत विचार, बहराइच। दिल्ली निवासी दवा व्यवसाई अपने मित्रों के साथ नेपाल के जंगल भ्रमण पर आए। जंगल भ्रमण पर जाते समय ककरहा रेंज में उन्हें सड़क पर बाघ दिखा। इधर से कार सवार और उधर से बाइक सवार बाघ को देख रुक गए। हालांकि कुछ देर बाद बाघ जंगल में चला गया।
दिल्ली में एक फार्मासिटिकल कंपनी के मालिक उज्ज्वल डालमिया अपने मित्र आनंद पांडे, आदर्श गुप्ता, विनय गुप्ता के साथ रिश्तेदारी में नेपालगंज और बहराइच की यात्रा पर आये हैं। इस बीच उन्हें कुछ समय मिला तो वह सभी बुधवार सुबह कतर्नियाघाट जंगल भ्रमण पर निकल पड़े। रास्ते में ककरहा रेंज के आगे सड़क पर उन्हें एक नर बाघ दिखाई पड़ गया।
रोड पर बाघ को देख सब रोमांचित हो गए। दूसरी तरफ से दो मोटरसाइकिल सवार आ रहे थे। बाघ को सड़क पर देख उन लोगों ने अपनी मोटरसाइकिल रोक दी। बाघ सड़क पर काफी देर तक मौजूद रहा उसके बाद जंगल में चला गया। इस बीच उज्ज्वल डालमिया ने बाघ के चित्रों को अपने मोबाइल में कैद किया और उसके वीडियो भी बनाया।
ज्ञात हो कि कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए डीएफओ कतर्नियाघाट आकाशदीप वधावन मेहनत कर रहे हैं और कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब के माध्यम से क्लब के अध्यक्ष भगवान दास लखमानी जंगल के आसपास रहने वाले ग्रामीणों को वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण के लिए जागरूक कर रहे हैं। फलस्वरूप कतर्नियाघाट में बाघ सहित सभी प्रकार के वन्य जीवों की संख्या में इजाफ़ा हो रहा है। सभी बाघ को देख उस पल को यादगार बनाने में कामयाब रहे।
यह भी पढ़ें : भदोही : पूर्व शिवसेना विधायक समेत तीन लोगों पर जमीन पर कब्जा करने के आरोप में मामला दर्ज