रामनगरः पठान मूवी के विरोध में उतरे विश्व हिंदू परिषद
On
.jpg)
रामनगर, अमृत विचार। यहां आस्थान मॉल में चल रही पठान मूवी के विरोध को धार देते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने आस्थान माल के बाहर धरना प्रदर्शन कर फिल्म के बॉयकॉट की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने थिएटर के बाहर फिल्म के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर हिंदूवादियों से समर्थन का आह्वान किया। प्रदर्शनकारियों ने उपजिलाधिकारी एव थियेटर प्रबंधक को ज्ञापन देकर इस फिल्म के प्रसारण को तत्काल रोकने की मांग दोहराई।
हिंदूवादी नेता सूरज चौधरी ने कहा अगर फिल्म के प्रसारण को नहीं रोका गया तो सनातन समाज और अधिक उग्र विरोध करेगा।
इन संगठनों का मानना है, फिल्म के कुछ दृश्यों में सुनियोजित ढंग से हिंदू समाज की भावनाओं पर कुठाराघात करने का प्रयास हुआ है। इस दौरान हिमांशु रावत, विजेंदर सिंह ,हरीश प्रकाश ,धर्मेंद्र हल्सी ,अश्वनी कश्यप सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।