प.बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता को गोली मारी गई, अस्पताल में मौत
मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता अल्ताफ शेख को मंगलवार की शाम घर लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी और बुधवार को उनकी एक अस्पताल में मृत्यु हो गई। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।
यह भी पढ़ें- VIDEO : पहले जान बचाई फिर थप्पड़ मार दिया, प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गिरा यात्री
पुलिस ने बताया कि मृतक अल्ताफ शेख नोवादापाड़ा मदरसा के हेडमास्टर थे और उनकी सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। उन्हें मंगलवार रात 9.15 बजे के आसपास रानीनगर क्षेत्र में नजदीक से गोली मारी गई थी। जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने एक जांच शुरू की है और अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं।’’
टीएमसी में शामिल होने से पहले शेख माकपा में थे। टीएमसी के नेता और सांसद शांतनु सेन ने कहा, ‘‘हत्या में विपक्षी दलों की संलिप्तता की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता, क्योंकि पंचायत चुनाव से पहले अशांति का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।’’ पश्चिम बंगाल में ग्रामीण चुनाव इस वर्ष होने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- आबकारी नीति घोटाला: ED ने PMLA के तहत 76.54 करोड़ रुपये की संपत्ति की कुर्क