दुस्साहस: बहराइच में दिनदहाड़े कारोबारी के बेटे की कनपटी पर पिस्टल लगाकर 12 लाख की लूट 

बैंक में पैसा जमा करने जाते समय बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

दुस्साहस: बहराइच में दिनदहाड़े कारोबारी के बेटे की कनपटी पर पिस्टल लगाकर 12 लाख की लूट 

अमृत विचार, पयागपुर/ बहराइच। भूप गंज बाजार निवासी थोक गल्ला व्यवसाई पुत्र सोमवार को बैंक में नकदी जमा करने जा रहा था। तभी बाइक सवार तीन लोग पहुंचे। सभी ने साइकिल सवार व्यवसाई पुत्र की कनपटी पर पिस्टल लगाकर रुपयों भरा बैग छीन लिया। इसके बाद सभी फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक बदमाशों का पता नहीं चल सका है।

पयागपुर थाना क्षेत्र के भूप गंज बाजार निवासी मुरारी अग्रवाल नगर के बड़े व्यापारी हैं। वह दाल, चावल, आटा समेत अन्य खाद्य पदार्थों की थोक में बिक्री करते हैं। रविवार को अवकाश होने के चलते दो दिन की बिक्री का 12 लाख रूपये सोमवार को सेंट्रल बैंक में जमा करने छोटा पुत्र गौरव जा रहा था। गौरव साइकिल से 12 लाख रूपये लेकर रेलवे स्टेशन मार्ग पर पहुंचा। सुबह 11 बजे बाइक सवार तीन लोग आ गए। सभी ने गौरव की कनपटी पर पिस्टल लगा दी। इसके बाद धमकी देते हुए बैग छीनकर फरार हो गए। लूट की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। क्षेत्र एक व्यापारी एकत्रित हो गए। 

व्यापारी पुत्र ने थाने में अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक राज कुमार पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच चल रही है। केस दर्ज करने की कार्यवाई चल रही है।

ये भी पढ़ें -बांदा: सड़क सुरक्षा माह में मानव श्रृंखला बनाकर दिलाई शपथ  

ताजा समाचार