शाहजहांपुर: अमावस्या पर मौन रहकर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान
शाहजहांपुर/मिर्जापुर, अमृत विचार। मेला रामनगरिया ढाई घाट पर शनिवार को मौनी अमावस्या पर्व पर श्रद्वालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। गंगा स्नान का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। स्नान-ध्यान के बाद के लोगों ने दान-दक्षिणा देकर पुण्य कमाया। साथ ही मनौती पूरी होने पर श्रद्धालुओं ने गंगा मइया को वस्त्र और सुहाग सामग्री अर्पित की। आरती के बाद प्रसाद चढ़ाया गया। मेले में दुकानों पर श्रद्वालुओं ने खूब खरीदारी की। मौनी अमावस्या पर क्षेत्रीय विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने भी गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: निरीक्षण में टूटी मिली सड़क, नगर आयुक्त खफा
शनिवार को मौनी अमावस्या पर ब्रह्ममुहूर्त में ही श्रद्धालुओं ने गंगा मइया के जयकारों के साथ गंगा स्नान करना शुरू कर दिया था। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। मौसम साफ होने से श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया। महिलाओं-पुरुषों ने मौन होकर मां गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई और बाद दान-दक्षिणा देकर मौन व्रत खोला। इस दौरान श्रद्धालुओं ने अन्न, धन, वस्त्रादि का खूब दान दिया। वहीं, गंगा तट पर भगवान सत्यनारायण की कथा भी सुनीं। तमाम श्रद्वालुओं ने मां गंगा का वस्त्राभिषेक भी किया।लोगों ने बच्चों के साथ नाव और स्टीमर का आनंद भी लिया। चलते समय लोगों ने स्नान के बाद मेले में जरूरत की खरीददारी भी की। सुरक्षा के लिहाज से गोताखोरों और पुलिस की व्यवस्था घाट और मेला परिसर में रही।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: खुटार में मिला डिप्थीरिया का दूसरा मरीज, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज