शाहजहांपुर: गर्रा नदी पर शौच करने गए युवक की डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम
शाहजहांपुर, अमृत विचार। गर्रा नदी पर शौच करने गए एक युवक की डूबकर मोत हो गई। जानवर चरा रहे चारागाहों ने उसे बचाने का प्रयास किया। अग्निशमन कर्मचारी व गोताखोर मौके पर पहुंचे। अग्निनशमन कर्मचारियों ने नदी में कांटा डालकर उसका शव तीन घंटे बाद बाहर निकाला।
कोतवाली के मोहल्ला जियाखेल निवासी 32 वर्षीय राजीव कुमार गुरूवार की दोपहर दो बजे गर्रा नदी के किनारे शौच करने के लिए गया था। उसका पैर अचानक फिसल गया और नदी में चला गया। नदी के किनारे जानवर चरा रहे चारागाहों ने उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन बच नहीं पाया और डूब गया। उसके डूबने की खबर क्षेत्र में फैल गई और काफी संख्या में लोग नदी के किनारे एकत्रित हो गए।
इधर सूचना मिलने पर राजीव के भाई सोहन लाल वर्मा परिवार के साथ नदी गया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया। तीन गोताखोर उसकी तलाश में नदी घुसे और काफी तलाश करते रहे।
इधर अग्निशमन कार्यालय को सूचना मिलने पर दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए। कर्मचारियों ने डूबे राजीव की तलाश में कई जगह नदी में कांटा डाला। लेकिन तीन घंटे बाद कर्मचारियों ने उसके शव को कांटे के सहारे से नदी से बाहर निकलवा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि वह नदी के किनारे शौच करने के लिए गया था। उसका अचानक पैर फिसल जाने से डूब गया था। उसका शव तीन घंटे बाद नदी से बाहर निकाल लिया गया।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में 1894.74 करोड़ से लगेंगे उद्योग, बरसेंगे रोजगार