काशीपुर: झपट्टमार फिर सक्रिय, चार मोबाइल लूटे...रिपोर्ट दर्ज

काशीपुर: झपट्टमार फिर सक्रिय, चार मोबाइल लूटे...रिपोर्ट दर्ज

काशीपुर, अमृत विचार। बाइक सवार झपट्टमार अलग-अलग स्थानों से चार लोगों मोबाइल लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मोहल्ला ताली ठाकुरद्वारा निवासी यश चौहान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह ठाकुरद्वारा से पढ़ाई करने के लिए काशीपुर आता है।

30 दिसंबर को वह मुरादाबाद बस स्टैंड के पास काशीपुर पहुंचा तो पीछे से आ रहे बाइक सवार दो झपट्टमारों ने उसे धक्का देकर उसके हाथ से उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। प्रभात कॉलोनी निवासी सौरभ सिंह बिष्ट ने बताया कि बीती 26 दिसंबर की शाम नौजगजा मजार पुलिया के पास से बाइक सवार दो लोग उसका मोबाइल लूट ले गए।

जसपुर खुर्द निवासी सुमित कुमार ने बताया कि गांधी आश्रम रोड पर बाइक सवार उसे धक्का देकर उसका मोबाइल छीनकर भाग गए। इसके अलावा शंकरपुरी थाना आईटीआई निवासी प्रिंस ने बताया कि जसपुर खुर्द रोड से अपने घर की ओर जाते समय उसका मोबाइल बाइक सवार दो उच्चके लूट ले गए। चारों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर उचक्कों की तलाश की जा रही है।