मुरादाबाद: पद्मावत एक्सप्रेस के यात्री से मारपीट, 10 अज्ञात लोगों पर FIR

मुरादाबाद, अमृत विचार। पद्मावत एक्सप्रेस में यात्री की पिटाई प्रकरण में जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया है। शुक्रवार की देर रात तहरीर मिलने पर जीआरपी ने 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत करने के बाद जांच शुरू कर दी है। ट्रेन के जनरल कोच में सवार शहर के पीरजादा निवासी आसिम हुसैन को कुछ लोगों ने बेल्ट से पीटा था।
इसका वीडियो वायरल हुआ था। आसिम पर कोच की यात्री से छेड़डाड़ करने का आरोप है। जबकि पीटे गए यात्री ने यूट्यूबर से बातचीत में यह जानकारी दी है कि ट्रेन में लोगों ने उससे धार्मिक नारे लगवाने को कहा था। मना करने पर उसके साथ मारपीट की थी।
इतना ही नहीं धक्का-मुक्की व गाली-गलौज करते हुए उसे स्टेशन के आउटर धक्का दे दिया था। एसपी जीआरपी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि पीड़ित ने शुक्रवार की देर रात को जीआरपी थाने में तहरीर दी। जिसके बाद पीड़ित का मेडिकल भी कराया गया। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करना शुरू कर दी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : 'विधान परिषद चुनाव में सभी सीटें जीतकर सिखाएं जुमलेबाजों को सबक'