Kanpur Unnao MLC Election : MLC अरुण पाठक फिर मैदान में, हेमराज ने भी ताल ठोकी

Kanpur Unnao MLC Election कानपुर उन्नाव एमएलसी चुनाव में अरुण पाठक फिर से चुनाव लड़ रहे हैं।

Kanpur Unnao MLC Election : MLC अरुण पाठक फिर मैदान में, हेमराज ने भी ताल ठोकी

Kanpur Unnao MLC Election कानपुर उन्नाव एमएलसी चुनाव में अरुण पाठक मैदान में। वहीं, हेमराज सिंह गौर ने भी ताल ठोकी। साथ ही ओम प्रकाश ने भी नामांकन किया।

कानपुर, अमृत विचार। Kanpur Unnao MLC Election खंड स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर घमासान तेज हो गयी है। सकट चौथ के दिन शुभ मुहुर्त मानते हुए कई दिग्गजों ने नामांकन किया तो कुछ ने नामांकन पत्र खरीदकर अपनी दावेदारी का बिगुल बजाया।

मंगलवार को भाजपा के टिकट पर एमएलसी अरुण पाठक ने फिर से नामांकन किया। वह इससे पहले दो बार भाजपा के टिकट पर ही जीत दर्ज कर चुके हैं। वहीं शिक्षक एमएलसी पद के लिए पिछले चुनाव में फर्स्ट रनरअप रहे हेमराज सिंह गौर ने फिर से ताल ठोक दी है। ओम प्रकाश ने भी नामांकन किया।

मंडलायुक्त न्यायालय नामांकन करने आ रहे प्रत्याशी अपने साथ हुजूम लेकर भी पहुंच रहे हैं। हालांकि प्रत्याशी और प्रस्तावकों के अलावा मंडलायुक्त न्यायालय परिसर में बने नामांकन कक्ष में किसी अन्य को प्रवेश नहीं दिया जा सकता, इसलिए बाकियों को रोकने के लिए पुलिस फोर्स भी बढ़ा दी गई है।

मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी अरुण पाठक ने नामांकन के दो सेट जमा किए। बताया कि वह 12 को भी नामांकन करने पहुंचेंगे, जिसमें उनका शक्ति प्रदर्शन भी दिखेगा। पहली बार भाजपा ने शिक्षक एमएलसी पद के चुनाव में उम्मीदवार उतारा है। पार्टी ने आरएसएस से जुड़े वेणु रंजन भदौरिया को उम्मीदवार बनाया है। मंगलवार को उन्होंने नामांकन के चार सेट खरीदकर पर्चा दाखिल करने की अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

इसके अलावा सपा सरकार में पूर्व मंत्री रामस्वरूप गौर के भतीजे और पिछली बार फर्स्ट रनरअप रहे शिक्षक नेता हेमराज सिंह गौर ने इस बार फिर से ताल ठोक दी है। उन्होंने शक्ति प्रदर्शन के साथ मंगलवार को नामांकन किया। शिक्षक एमएलसी पद के लिए ही ओम प्रकाश ने भी बतौर निर्दलीय दो नामांकन किया। स्नातक एमएलसी पद को लेकर जया सचान ने भी दो सेट खरीदे हैं।