ऑपरेशन बालाकोट: सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

जम्मू। सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास 'ऑपरेशन बालाकोट' के तहत दो आतंकवादियों का सफाया कर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और भारी मात्रा में हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किया।
ये भी पढ़ें - भारत दुनिया को परिवारिक मूल्य उपहार दे सकता हैं: RSS महासचिव
रक्षा मंत्रालय के जम्मू स्थित प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि 07 जनवरी को शाम सात बजे सतर्क सैनिकों ने पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे दो घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि देखी। उन्होंने कहा “ इस सैनिकों को सतर्क कर दिया गया और वे क्षेत्र का निरीक्षण करते रहे।
लगभग पौने आठ बजे घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों ने बारूदी सुरंग से जोरदार धमाका कर दिया। प्रवक्ता ने कहा “इसके बाद शाम सात बजकर 50 मिनट पर सैनिकों ने बाड़ के पास हलचल देखी और आतंकवादियों पर निशाना साधकर उन पर गोलीबारी शुरू कर दी और उनकी घुसपैठ रोकने के लिए घेराबंदी कर दी। साथ ही रात में क्वाडकॉप्टर और अन्य निगरानी उपकरणों को घेराबंदी वाले क्षेत्र पर कड़ी निगरानी रखने के लिए लगाया गया था।”
उन्होंने कहा कि सैनिकों ने अगले दिन दो बजे तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि तलाशी बहुत गहन थी क्योंकि यह क्षेत्र न केवल घनी झाड़ियों से भरा हुआ है, बल्कि बारूदी सुरंगो से भरा भी है। उन्होंने कहा कि अब तक की तलाशी में दो शव, हथियार, मैगजीन, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गयी है।
प्रवक्ता ने बताया कि सेना ने अब तक दो मैगजीन और 21 राउंड के साथ एक एके 47 राइफल, एक मॉडिफाइड एके 56 राइफल, एक मैगजीन के साथ एक चाइनीज पिस्टल और पांच राउंड, दो चाइनीज हैंड ग्रेनेड और दो हाई एक्सप्लोसिव आईईडी और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। जबकि तलाशी अभियान जारी है।
इससे पहले 29 दिसंबर, 2022 को कृष्णाघाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तैनात सतर्क सैनिकों ने भारी बारिश की आड़ में नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि को पकड़ा था। हमारे सैनिकों द्वारा प्रभावी गोलाबारी को चुनौती दिए जाने पर आतंकवादी जंगलों में भाग निकले थे।
ये भी पढ़ें - सुलूर: 33 एयर स्क्वाड्रन ने किए राष्ट्र सेवा के शानदार 60 वर्ष पूरे