बहराइच : लेखपालों को नहीं मिल रहा खसरे के फॉर्म प्रारूप का प्रिंट आउट

एडीएम और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाई की मांग

बहराइच : लेखपालों को नहीं मिल रहा खसरे के फॉर्म प्रारूप का प्रिंट आउट

अमृत विचार, कैसरगंज, बहराइच। तहसील में तैनात लेखपालों को एक वर्ष से खसरे के फॉर्म प्रारूप प्रिंट आउट नहीं मिल रहा है। इससे लेखपालों का काम प्रभावित हो रहा है। सभी ने शनिवार को आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद को संबोधित ज्ञापन एडीएम और एसडीएम को सौंप कर प्रिंट आउट दिलाने की मांग की।

कैसरगंज में तहसील समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार पहुंचे। यहां पर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष पवन कुमार चौहान और मंत्री शिव कुमार यादव की अगुवाई में लेखपालों ने एसडीएम और एडीएम को ज्ञापन सौंपा। आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद को संबोधित ज्ञापन देकर लेखपालों का कहना है कि वह सभी एक वर्ष से खसरे के फॉर्म प्रारूप प्रिंट आउट मांग कर रहे हैं।

परिषद की ओर से 30 अगस्त को आदेश भी जारी किया गया था। इसके बाद भी उन्हें प्रिंट आउट नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे खसरा फीडिंग का कार्य बंद हो गया है। इतना ही नहीं सभी ने बीते वर्ष में प्राइवेट कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा ऑनलाइन फीडिंग कराई। जिसका खर्च सभी ने स्वयं दिया है।

इसके बाद भी उन्हें प्रिंट आउट नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे में तहसील का कार्य प्रभावित हो रहा है। इसका ध्यान रखते हुए सभी ने प्रिंट आउट उपलब्ध कराए जाने की मांग की। इस दौरान मूलचंद्र पांडेय, विमल कुमार, सत्यपाल, नीतू सिंह, सतीश कुमार वर्मा समेत अन्य शामिल रहे।

यह भी पढ़ें-एसजीपीजीआई : सरकारी अस्पतालों में तैनात नर्सेज का पदनाम बदलने की उठी मांग

 

ताजा समाचार

मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने टैक्स बकाए में मिडटाउन क्लब, वेब माल और पीवीआर को किया सील 
देश में आईएएस अधिकारियों की कमी, खाली पदों को जल्द भरे जानें की संसदीय समिति ने की मांग
मेरठ में ईद की नमाज के बाद हिंसक झड़प, कई राउंड चली गोलियां, आधा दर्जन से अधिक घायल
Kanpur: 14 करोड़ रुपये से होगा 23 नालों का निर्माण, सीसामऊ नाले की बनेगी दीवार, घरों में जलभराव की समस्या होगी दूर
एशियाई खेलों के पदक विजेता नरेंद्र बेरवाल विश्व मुक्केबाजी कप में भारतीय टीम की करेंगे अगुवाई 
कानपुर से उड़ानें बढ़ाने के लिए एयरलाइंस को बुलाया; नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो के साथ एयर इंडिया से भी साधा संपर्क