जापान G-7 में कर सकता है भारत के साथ दक्षिण कोरिया -ऑस्ट्रेलिया को आमंत्रित

जापान G-7 में कर सकता है भारत के साथ दक्षिण कोरिया -ऑस्ट्रेलिया को आमंत्रित

टोक्यो। जापान इस साल मई में आयोजित होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया और भारत के नेताओं को आमंत्रित कर सकता है। जापानी अखबार योमिउरी शिंबुन ने शनिवार को सरकारी सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। 

समाचार पत्र ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि दक्षिण कोरियाई, ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय नेताओं को जापान द्वारा आयोजित शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया जा सकता है, भागीदार देशों के सामंजस्य पर जोर दिया जा सके जो जी-7 के सदस्य देशों के साथ सामान्य मूल्यों को साझा करते है और ‘मुक्त और खुले भारत-प्रशांत’ की अवधारणा को लागू करते हैं। 

गौरतलब है कि जापान 2023 में जी-7 बहुपक्षीय मंच की अध्यक्षता करेगा। शीर्ष-स्तरीय जी-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन 19 से 21 मई तक हिरोशिमा शहर में किया जाएगा। जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं उद्योग मंत्री यासुतोशी निशिमुरा ने गुरुवार को कहा था कि आर्थिक दबाव का मुकाबला करने के प्रभावी उपाय इस साल के जी7 शिखर सम्मेलन के मुख्य विषयों में से एक होगा।

ये भी पढ़ें:- America : वर्जीनिया में 6 साल के बच्चे ने क्लासरूम में टीचर को मारी गोली, पुलिस ने कहा- ये हादसा नहीं