बहराइच : इन्वेस्टर्स एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन के लिए प्राप्त हुए 1038.71 करोड़ के 47 निवेश प्रस्ताव

लेज़र रिसार्ट में एक दिवसीय इन्वेस्टर्स एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन आज

बहराइच :  इन्वेस्टर्स एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन के लिए प्राप्त हुए 1038.71 करोड़ के 47 निवेश प्रस्ताव

मृत विचार, बहराइच। जिले में एक दिवसीय इन्वेस्टर्स एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को शहर के लेज़र रिसार्ट में होगा। गुरुवार को जिलाधिकारी ने आयोजन स्थल का मुआयना कर दिशा निर्देश दिए। आयोजन के पूर्व ही अब तक 1038.71 करोड़ के 47 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है। जनपद में प्राप्त होने वाले निवेश प्रस्तावों से प्रत्यक्ष रूप से लगभग 3500 लोग लाभान्वित होंगे।

जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने बताया कि वेयर हाउस एण्ड कोल्ड स्टोरेज के लिए मलानी एग्रो फूड्स प्रोडक्ट प्रा.लि. की ओर से 05 करोड़, राइस मिल यूनिट के लिए श्याम सखा फूड एण्ड बेवरेज्स प्रा.लि. की ओर से 20 करोड़, देवीपाटन एग्रो प्रा.लि. द्वारा 13 करोड़, मेसर्स तौफीक एग्रो फूड्स प्रा.लि. द्वारा 4.21 करोड़, एआर बालाजी फूड्स प्रा.लि. द्वारा रू. 10 करोड़, गोयल इण्डस्ट्रीज़ शिवम इण्डस्ट्रीज़ द्वारा रू. 15-15 करोड़, जय भगवती राईस मिल, वर्मा ट्रेडर्स श्रीराम ट्रेडर्स द्वारा रू. 02-02 करोड़, श्री श्याम इण्डस्ट्रीज़ द्वारा रू. 03 करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।

इसी प्रकार फ्लोर मिल एण्ड दाल मिल यूनिट के लिए राधा मोहन दीपक फूड प्रा.लि. से 20 करोड़, आटा प्लान्ट के लिए कृष्ण कुमार द्वारा 02 करोड़, प्रमोद कुमार सिंह द्वारा मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ सिमेन्ट बाउण्ड्री वाल के लिए रू. 02 करोड़ तथा गुड़ प्लान्ट के लिए 10 करोड़, श्रीश्याम जी फ्लाई एैश ब्रिक उद्योग द्वारा सभी प्रकार के फ्लाई एैश इण्टरलाकिंग ब्रिक्स यूनिट के लिए 05 करोड़, टीएमटी रिंग यूनिट के लिए 04 करोड़, कैटल फीड यूनिट तथा सभी प्रकार सीड्स निर्माण यूनिट के लिए 05-05 करोड़, श्री निशा इण्टरप्राइजेज़ द्वारा बारबेड वायर यूनिट के लिए 01 करोड़, केन क्रशिंग यूनिट पारले बिस्क्टि प्रा.लि. 15 करोड़, मस्टर्ड साल्वेन्ट एण्ड राइस ब्राण्ड रिफाइनरी प्लान्ट के लिए अरोहुल इण्टरप्राइजेज़ द्वारा रू. 50 करोड़, आक्सीज़न गैस रिफ्यूलिंग प्लान्ट के लिए कन्हैया इण्डस्ट्रीज़ द्वारा रू. 3.5 करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।

इसी प्रकार मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ एमएस इनगॉट के लिए सुदेश इण्डस्ट्रीज प्रा.लि. यूनिट द्वितीय द्वारा 31 करोड़, साल्वेंट प्लांट के लिए कृष्णा मोहन फूड्स प्रा.लि. द्वारा 25 करोड़, मेंथा मैन्यूफैक्चरिंग के लिए नेचुरल एरोमेटिक प्रा.लि. द्वारा 35 करोड़, कत्था मैन्यूफैक्चरिंग के लिए ड्रीम इण्डिया प्रा.लि. द्वारा 35 करोड़, खैर वुड से कत्था मैन्यूफैक्चरिंग के लिए लियाना इण्डस्ट्रीज द्वारा 45 करोड़, वुडन चिप्स प्रोसेसिंग यूनिट के लिए रेहाना इण्डस्ट्रीज द्वारा 02 करोड़, खण्डसारी शुगर मिल यूनिट हेतु दीप शुगर इण्डस्ट्रीज़ द्वारा रू. 26.5 करोड़, कैटल फीड प्लान्ट हेतु एस.के. इन्जीनियरिंग एण्ड एलाइड वर्क्स द्वारा रू. 11 करोड़, मसाला मैन्यूफैक्चरिंग हेतु सतीश ग्रामोद्ययोग संस्थान द्वारा 04 करोड, नमकीन प्लान्ट के लिए 02 करोड़़ सेनेटरी पैड्स एण्ड डॉयपर मैन्यूफैक्चरिंग के लिए 01 करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।

इसके अलावा कैटल फीड एण्ड राईस ब्रान यूनिट के लिए अराधना इण्टरप्राइजेज़ द्वारा 2.5 करोड़, आटा प्लान्ट के लिए अबीर फूड प्रा.लि. द्वारा 20 करोड़, कृष्णा कंसट्रक्शन एण्ड ट्रेडर्स द्वारा दाल मिल के लिए 45 करोड़, विभिन्न प्रकार के चावल निर्माण एण्ड पैकिंग प्लान्ट के लिए 50 करोड़, विभिन्न प्रकार के मसालों के निर्माण के लिए 50 करोड़ तथा सभी प्रकार के खाद्य तेल निर्माण के लिए 50 करोड़, मॉल एण्ड मल्टीप्लैक्स निर्माण के लिए चित्रशाला थियेटर द्वारा रू. 22 करोड़, ग्रुप हाउसिंग एट डीएसएल ग्रीन सिटी के लिए भानी डेवलपर्स द्वारा 10 करोड़, शापिंग मॉल हेतु महालक्ष्मी शॉपिंग मॉल 08 करोड़, यूनीमैक्स सिटी बहराइच प्रा.लि. द्वारा हाउसिंग सोसायटी के लिए 100 करोड़, यूनीमैक्स सिटी ग्रुप हाउसिंग के लिए 150 करोड़, 02 अदद यूनीमैक्स सिटी शॉपिंग काम्पलेक्स के लिए 50-50 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है।

उल्लेखनीय है कि जनपद में 06 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाले एक दिवसीय इन्वेस्टर्स निर्यातक शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए लेजर रिसार्ट में की जा रही तैयारियों का जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने जायजा लेते हुए मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को चाक-चौबन्द व्यवस्था कराये ने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एडीएम मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, पीओ डूडा संजय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:लखनऊ : परीक्षा केंद्रों की जांच के चलते फंसी सेमेस्टर परीक्षाएं

ताजा समाचार

बरेली में मुठभेड़ के बाद चार शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी के पुराने मामले का पर्दाफाश
लखनऊ विश्वविद्यालय में शुरू हुई एडमिशन प्रक्रिया, जानें आवेदन करने की पूरी डिटेल
सुप्रीम कोर्ट ने नासिक दरगाह को गिराने के नोटिस पर लगाई रोक, हाईकोर्ट से रिपोर्ट मांगी
सिग्नेचर ग्लोबल ने गुरुग्राम में 1,070 करोड़ रुपये में 48 एकड़ जमीन का किया अधिग्रहण
अजित पवार ने विद्यालयों में हिंदी भाषा पढ़ाने के विरोध की निंदा, कहा: विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, मराठी सर्वोच्च प्राथमिकता ही रहेगी 
लखीमपुर में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी: आंगनबाड़ी वर्कर के साथ CDPO भी जांच के घेरे में, कोर्ट के आदेश पर FIR