UP MLC Election: BJP एमएलसी चुनाव में खेल सकती है ये पूराना दाव, उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल

UP MLC Election: BJP एमएलसी चुनाव में खेल सकती है ये पूराना दाव, उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल

लखनऊ। विधान परिषद के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव का कार्यक्रम घोषित हो जाने के बाद अब सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में लगी हुई हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों की एक लिस्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया है। जिनके नामों का ऐलान दो से तीन दिनों में होने की संभावना जताई जा रही है।

आपको बता दें की विधान परिषद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की 5 सीटों पर चुनाव होना है। पांचों सीटों पर चुनाव कार्यक्रम घोषित हो चुका है। आज से इन सीटों पर नामांकन की प्रकिया शुरू हो गई हैं। 5 सीटो में से 3 स्नातक कोटे की सीटें भाजपा के पास थी। जिनमें कानपुर खंड स्नातक सीट से अरुण पाठक, गोरखपुर मुरादाबाद खंड स्नातक सीट से देवेंद्र प्रताप सिंह, बरेली मुरादाबाद सीट से जयपाल सिंह MLC थे। इन तीनों ही प्रत्याशियों का फिर से प्रत्याशी बनना लगभग तय माना जा रहा है।

बीजेपी ने सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों का पैनल तैयार करके केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया है। बीजेपी तीन मौजूदा MLC पर दांव लगाने की तैयारी में है। 2 से 3 दिनों में नामों का ऐलान होने की संभावना है। इन सीटों के साथ मनोनयन की छह विधान परिषद सीटों के नामों के भी ऐलान की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें:-शांत‍ि का प्रतीक हो सकता है बुलडोजर, मुंबई में बोले सीएम योगी, फिल्‍म स‍िटी पर कही ये बड़ी बात