प्रतापगढ़: संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, सांड के हमले की आशंका

अमृत विचार, प्रतापगढ़। जिले में संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों में सांड के हमले की आंशका जताई है। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुर्सियां रघुवर गांव के कुरिया पुरवा में बुधवार की भोर ग्रामीण अपने खेतों से सांड को खदेड़ रहे थे। इसी दौरान गांव के रहने वाले राम भवन पटेल 18 सांड को भगाने के लिए दूसरी तरफ भागा। तब गांव के बाहर वह संदिग्ध दशा में घायल मिल। ग्रामीण उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था। उधर, लीलापुर थाना के बहुचरा निवासी पवन शर्मा मंगलवार की देर रात बाइक से घर जा रहा था। कटैया गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से पवन गंभीर रूप से घायल हो गया। चोट अधिक लगने के कारण पवन की मौत हो गयी। हादसे मे युवक की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। मृतक दो भाईयो मे सबसे बड़ा था। वह स्कूली वाहन चलाकर परिवार का भरण पोषण किया करता था।
यह भी पढ़े:-प्रतापगढ़ : महिला की पिटाई के मामले चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज