परेशानी : 20 से 40 कि.मी. दूर बना दिया छात्राओं का परीक्षा केन्द्र

यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्र आवंटन में छात्राओं के लिए निर्धारित मानकों की हुई अनदेखी

परेशानी : 20 से 40 कि.मी. दूर बना दिया छात्राओं का परीक्षा केन्द्र

जब भोर में पढ़ने का होगा समय तो परीक्षा देने घर से लम्बी दूरी का सफर तय करेंगी बालिकाएं

अमृत विचार, अयोध्या। यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए बनाये गये केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को भेजने की व्यवस्था चरमरा गई है। जनपद में छात्राओं का परीक्षा केन्द्र निर्धारित मानकों के विरुद्ध 20 से 40 कि.मी. दूर बनाया गया है। जिला स्तर पर हुई इस गड़बड़ी के चलते जहां छात्राओं के लिए मुसीबत खड़ी हो जाएगी।

वहीं विद्यालय प्रबंध तंत्र भी विद्यालय की संस्थागत छात्राओं के परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने में सुरक्षा के खतरों से परेशान हो गया है। प्रबंधक व प्रधानाचार्य दूरी कम कराने के लिए शिक्षा भवन से लेकर कलेक्ट्रेट तक दौड़भाग कर रहे हैं। लेकिन उनकी समस्या का कोई हल नहीं निकल रहा है। मंगलवार को दर्जनों विद्यालय प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों ने शिक्षा भवन पर डीआईओएस से अपनी बात कही। 

एसपी कान्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की 77 व इंटर की 81 छात्राओं का केन्द्र 15 से 20 कि.मी. दूर विद्यालय में बना है। राज बहादुर सिंह स्मारक इंटर कॉलेज मड़ना पूरा की छात्राओं का केन्द्र विद्यालय से 22 कि.मी. दूर महाराजा इं.कॉलेज परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। महारानी सुखमता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की हाईस्कूल की 29 छात्राओं का विद्यालय से 24 कि.मी. दूर बनाया गया है।

बाबू मातादीन सिंह लश्करी सिंह स्मारक इंटर कॉलेज के छात्रों का केन्द्र विद्यालय से 20 कि.मी. दूरी बना है। हाईस्कूल में एक विद्यार्थी दिव्यांग भी है। सुग्रीव सिंह विमला देवी इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की 40 व इंटर की 65 छात्राओं का केन्द्र 10 स 12 कि.मी. दूर बनाया गया है। यदुवंशी आदर्श इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की 177 व इण्टर की 102 छात्राओं का केन्द्र विद्यालय से काफी दूर स्थित है।  

शिक्षा भवन पर प्रबंधक व प्रधानाचार्यों का जमावड़ा


यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र आवंटन में अनियमितता को लेकर जनपद के कई विद्यालयों के प्रबंधक प्रधानाचार्य लगातार शिक्षा भवन के चक्कर काट रहे हैं। इसी संदर्भ में महारानी सुखमता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य उमानाथ शुक्ल ने बताया कि उनके विद्यालय की हाईस्कूल की बालिकाओं का परीक्षा केंद्र 24 किलोमीटर दूर चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज महोली सोहावल में बना दिया गया है जो कि मानक के विरुद्ध है।

लखनऊ राजमार्ग को भी छोटे-छोटे बच्चों को पार करना पड़ेगा। बाबू मातादीन सिंह लश्करी इंटर कॉलेज खानपुर ब्लॉक मिल्कीपुर का भी परीक्षा केंद्र चौधरी चरण सिंह भेज दिया गया है जो लगभग 20 किलोमीटर है। एसपी कान्वेंट इंटर कॉलेज के बच्चों का सेंटर भी चौधरी चरण सिंह कर दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक से वार्ता करने वालों में उमानाथ शुक्ल,बांके तिवारी, देवेंद्र सिंह,आलोक तिवारी, दिनेश विश्वकर्मा,भवानी पाल सिंह व रामफेर मिश्र शामिल रहे।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय के मुताबिक, बालिकाओं के परीक्षा केन्द्र दूर होने की कुछ विद्यालयों ने शिकायतें की थीं। बालिकाओं को हो रही समस्याओं को देखते हुए परीक्षा केन्द्रों की दूरी को ठीक कराकर बोर्ड को भेज दिया गया है। क्योंकि बोर्ड की साइट पर अभी पुराना ही स्टेटस दिख रहा है, शीघ्र ही अपडेट हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें:-झांसी: जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव की प्रशासन ने कोठी की कुर्क