सेबी ने ओयो के आईपीओ दस्तावेज लौटाए, संशोधन के बाद दोबारा जमा करने को कहा

सेबी ने ओयो के आईपीओ दस्तावेज लौटाए, संशोधन के बाद दोबारा जमा करने को कहा

नई दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने ओरावेल स्टेज लिमिटेड (ओएसएल) से कुछ संशोधनों के साथ आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के दस्तावेजों के मसौदे को फिर से जमा कराने को कहा है। ओरावेल स्टेज लिमिटेड ओयो ब्रांड के तहत काम करती है। इस कदम से गुरुग्राम की आतिथ्य क्षेत्र की यूनिकॉर्न के आईपीओ में देरी हो सकती है।

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति मुर्मू : राजस्थान में 1,000 मेगावॉट क्षमता की सौर परियोजना की रखी आधारशिला

ओयो ने सितंबर, 2021 में 8,430 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेज जमा कराये थे। आईपीओ में 7,000 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये जायेंगे और 1,430 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जायेगी। सेबी ने 30 दिसंबर, 2022 को कंपनी के आईपीओ दस्तावेज को वापस कर दिया था और इसे संशोधन के साथ फिर दायर करने के लिए कहा है। 

हालांकि, नियामक ने दस्तावेजों के मसौदे में आवश्यक संशोधनों के बारे में विस्तार से नहीं बताया है। कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में लाभ 63 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे एक साल पहले की समान अवधि में उसे 280 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

ये भी पढ़ें- BMW इंडिया की बिक्री 2022 में 19,263 इकाई के रिकॉर्ड स्तर पर