हरदोई: छुट्टा पशुओं से परेशान किसानों ने खेल के मैदान में बांधे गोवंश
.jpg)
माधौगंज /हरदोई, अमृत विचार। थानाक्षेत्र के ग्राम इश्लामपुर जगाई स्थित जूनियर स्कूल के पास बने खेल के मैदान में छुट्टा पशुओं को बांधकर किसानों ने आक्रोश जताया। मौके पर मौजूद किसान वीरू, गंगामोहन, वंशीलाल, आदरू, सुहेल, हरि बाबू, कैलाश, रामू, भूरा, अकील, कृपाल ने बताया कि आवारा सैकड़ो गोवंश दिन-रात झुण्ड बनाकर खेतों में घुसकर फसल चट कर जाते हैं।
वहीं सेलापुर-तेरवाकुल्ली मार्ग पर निकलने वाले राहगीर आए दिन चोटहिल हो जाते हैं। कई बार जिम्मेदारों को समस्या के बारे में अवगत कराया गया पर समस्या जस की तस बनी हुई है। कई दिनों से किसान पशुओं को पकड़कर इकट्ठा किया है जिन्हें निजी वाहनों से आसपास के गोशालाओं में शिप्ट करने का मन बनाया है। आक्रोशित किसानों का कहना है कि जिम्मेदार अफसर केवल आदेश पारित करते हैं कर्मचारी व जिम्मेदार घूम रहे आवारा पशुओं को लेकर कोई भी व्यवस्था नही कर रहे हैं।
वहीं ग्रामीणों की माने तो अस्थाई गोशालाओं में रहने वाले केयरटेकर रात के अंधेरे में मवेशियों को बाहर छोड़ देते हैं जिसके कारण दिन-रात पशु सड़कों पर घूमते रहते हैं। जरा सी चूक हो जाए तो जान जोखिम में पड़ जाती है। वहीं जिस खेत में पशुओं का झुंड घुस जाए पूरी फसल बर्बाद करके छोड़ते हैं।
ये भी पढ़ें - लखनऊ: लालबाग में अचानक धंसी सड़क, रोका गया ट्रैफिक