राहुल गांधी ने स्वयं दिशानिर्देशों का ‘उल्लंघन’ किया: सरकारी अधिकारी
नई दिल्ली। सरकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि राहुल गांधी के लिए निर्धारित दिशानिर्देशों के तहत सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए थे, जबकि उन्होंने स्वयं कई मौकों पर दिशानिर्देशों का ‘‘उल्लंघन’’ किया। कांग्रेस की ओर से, राष्ट्रीय राजधानी में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कथित सुरक्षा चूक की शिकायत करने के एक दिन बाद सरकारी अधिकारियों ने यह बयान दिया है।
ये भी पढ़ें- Corona Virus Outbreak : नहीं थम रहा कोरोना का कहर, अमेरिका ने जारी की नई गाइडलाइन, चीन से आने वालों की बढ़ाई टेस्टिंग
कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह को बुधवार को लिखे एक पत्र में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक होने का दावा करते हुए यात्रा में हिस्सा लेने वाले गांधी और अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की थी। इन आरोपों को खारिज करते हुए अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा तब ही कारगर साबित होती है, जब उसे पाने वाले निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें।
अधिकारियों ने आरोप लगाया कि कई मौकों पर राहुल गांधी ने स्वयं निर्धारित दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया और इस बात से उन्हें समय-समय पर अवगत भी कराया गया। अधिकारियों ने कहा, ‘‘ राहुल गांधी द्वारा 2020 से सुरक्षा दिशानिर्देशों का 113 बार उल्लंघन किया गया ...।’’
अधिकारियों ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दिल्ली चरण के दौरान गांधी ने सुरक्षा दिशानिर्देशों का ‘‘उल्लंघन’’ किया और केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जो उन्हें ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराती है, इस मामले को अलग से भी उठाएगी।
पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने गृह मंत्री शाह को लिखे पत्र में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी तथा कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं की हत्याओं की घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘ सरकार को प्रतिशोध की राजनीति में नहीं पड़ना चाहिए और कांग्रेस नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।’’ यात्रा में कुछ ‘‘शरारती तत्वों’’ के दाखिल होने की घटनाओं का जिक्र करते हुए वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि वे हरियाणा की खुफिया सुरक्षा इकाई के कर्मी थे, जो यात्रा में शामिल लोगों से सवाल-जवाब कर रहे थे।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यात्रा के शनिवार को दिल्ली में प्रवेश करने के बाद कई मौकों पर यात्रा की सुरक्षा में चूक हुई। दिल्ली पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने और राहुल गांधी के इर्द-गिर्द घेरा बनाए रखने में पूरी तरह नाकाम रही, जबकि राहुल को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है।’’ उन्होंने कहा कि स्थिति इतनी खराब हो गई थी राहुल गांधी के साथ यात्रा कर रहे भारत यात्रियों को उनके इर्द-गिर्द घेरा बनाना पड़ा और ‘‘ दिल्ली पुलिस मूकदर्शक बनी रही। ’’
वेणुगोपाल ने आग्रह किया कि अब आगे पंजाब और जम्मू-कश्मीर जैसे ‘‘ संवेदनशील राज्यों ’’ में राहुल गांधी और यात्रा की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। कांग्रेस की कन्याकुमारी से कश्मीर यात्रा तक की यात्रा फिलहाल नौ दिन के विश्राम पर है और तीन जनवरी 2023 को फिर से शुरू होगी।
कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली से गुजर चुकी है। यात्रा के जनवरी के शुरू में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब होते हुए जम्मू-कश्मीर जाने का कार्यक्रम है।
ये भी पढ़ें- Mid-Air Brawl : बैंकॉक से कोलकाता जा रहे विमान में झड़प, Video Viral