Encounter : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को किया ढेर, ट्रक में छिपकर आए थे दहशतगर्द 

Encounter : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को किया ढेर, ट्रक में छिपकर आए थे दहशतगर्द 

श्रीनगर। जम्म-कश्मीर के सिधरा इलाके में एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया।मुकेश सिंह (ADGP जम्मू जोन) ने बताया कि न्यू इयर और 26 जनवरी के मद्देनजर बोर्डर सुरक्षा बलों को अलर्ट किया गया था, आज सुबह एक ट्रक की गतिविधि  देखी गई। इसका पीछा करके रोका गया, तभी ड्राइवर भाग खड़ा हुआ। ट्रक की तलाशी के दौरान फायरिंग हुई, ट्रक में आग लग गई, ड्राइवर फरार है इसकी तलाश की जा रही है। संदेह है कि यह काफी बड़ा ग्रुप था, यह ऑपरेशन 7 बजे के आसपास हुआ।

मुकेश सिंह ने कहा कि 4 आतंकवादी मारे गए हैं। 7 AK-47, एक राइफल और तीन पिस्तौल बरामद हुए हैं। मुठभेड़ खत्म हो गई है। सर्च ऑपरेशन जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लेह-लद्दाख में दोपहर 3 बजे और जम्मू-कश्मीर में क्रमशः 4 बजे दो बैठकें करेंगे।

सुरक्षा बलों को यह खुफिया सूचना मिली थी कि तीन आतंकवादी ट्रक में सवार होकर जम्मू से श्रीनगर जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर सिधरा में सुरक्षा बलों ने तीनों आतंकियों को घेर लिया। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकी मारे गए।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक ट्रक को संदिग्ध आवाजाही के आधार पर सिधरा नाके पर रोका गया। सिधऱा नाके पर ट्रक के रुकते ही ड्राइवर भाग खड़ा हुआ। सुरक्षाकर्मियों ने जब ट्रक की तलाशी शुरू की तो अंदर से फायरिंग होने लगी। जवाबी कार्रवाई में आतंकी मारे गए हैं। फिलहाल आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। ट्रक का ड्राइवर फिलहाल फरार है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। आतंकी किस संगठन के हैं यह फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़ें : Delhi-NCR और उत्तर भारत में शीत लहर से ठिठुरन बढ़ी, उत्तरकाशी में 3.1 तीव्रता का भूकंप 
 

ताजा समाचार