रुद्रपुर: दुर्लभ प्रजाति के कछुओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
.jpg)
रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना दिनेशपुर पुलिस की टीम ने दुर्लभ प्रजाति के 293 कछुओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कछुओं को लग्जरी कार में बोरे में भरकर ले जा रहे थे। पुलिस तस्करी शामिल एक फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। बरामद कछुओं की कीमत तकरीबन छह से सात लाख रुपये बताई जा रही है।
मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सोमवार को थाना दिनेशपुर पुलिस को खबर मिली कि कुछ व्यक्ति लग्जरी कार से दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी कर रहे हैं। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी दिनेशपुर अनिल उपाध्याय ने टीम का गठन किया और दिनेशपुर के विजय नगर तिराहे पर चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान सामने से पुलिस को एक्सयूवी कार आती हुई दिखाई दी।
पुलिस को देखते ही तीन तस्कर कार से कूदकर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर गांव बसंतीपुर दिनेशपुर निवासी मिथुन मंडल और जगतपुरा रुद्रपुर निवासी प्रसन्नजीत मंडल को गिरफ्तार कर लिया, जबकि राजू मजूमदार मौके से फरार हो गया। कार की तलाशी लेने पर उसकी पिछली सीट पर छह बोरे में दुर्लभ प्रजाति के 293 कछुए बरामद हुए।
पुलिस ने जब पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वह यूपी के बाहरी इलाकों से कछुओं को लाकर आसपास के इलाकों में महंगे दामों पर इसका मांस या फिर कछुओं की तस्करी करते हैं। पुलिस ने मामले की सूचना वन विभाग को दी है। एसएसपी ने बताया कि बरामद कछुओं की कीमत लगभग छह से सात लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस कछुआ तस्कर गैंग के नेटवर्क को ध्वस्त करेगी। वहीं फरार चल रहे आरोपी राजू मजूमदार की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
लग्जरी कार के जरिए यूपी के इलाकों से लाते हैं कछुए
रुद्रपुर। दिनेशपुर थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी के आरोपियों से हुई पूछताछ में पता चला कि कछुआ तस्करी के लिए आरोपी लग्जरी कार का प्रयोग करते थे। बताया कि वह यूपी के एटा, मैनपुरी व यूपी के गांव-गांव जाकर कम दामों पर दुर्लभ प्रजाति के कछुओं को खरीदते थे और लग्जरी कार की आड़ में कछुओं की तस्करी करते हैं। बताया कि लग्जरी कार का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है। ताकि बैरियर, चेक पोस्ट पर कोई रोके नहीं। वहीं आरोपी गोपनीय रास्तों का ज्यादा प्रयोग करते थे।
जिले में अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई
रुद्रपुर। दिनेशपुर थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए कछुओं की खेप में यह बरामदगी जिले की सबसे कछुआ खेप मानी जा रही है। क्योंकि इससे पहले 183 कछुओं की खेप बरामद की गई है। लेकिन दिनेशपुर पुलिस द्वारा 293 कछुओं की खेप बरामद की है। जिसको लेकर एसएसपी ने दिनेशपुर थाना पुलिस की प्रशंसा करते हुए पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि पुलिस हर उस अपराध पर प्रहार करेगी। जो नियम विरुद्ध या फिर प्रतिबंधित तस्करी में आती है।