बिजनौर : ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत...नजीबाबाद से जा रहे थे कोटद्वार 

बिजनौर : ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत...नजीबाबाद से जा रहे थे कोटद्वार 

नजीबाबाद (बिजनौर), अमृत विचार। मंगलवार की सुबह ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।

यह हादसा बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के कोटद्वार रोड पर लूकादड़ी के पास हुआ। नजीबाबाद के मोहल्ला मुगलूशाह के रहने वाले सलमान पुत्र वाहिद हसन व उसके साथी आमिर पुत्र जाहिद हसन बाइक पर सवार होकर कोटद्वार जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक लूकादड़ी के पास पहुंची तो ट्रक ने  बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेन्द्र पाल सिंह ने  घटनास्थल का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर: यूपी नगर निकाय में सरकार का ड्राफ्ट नोटिफिकेशन खारिज, हाईकोर्ट ने दिया में ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव कराने का आदेश