RPSC टीचर भर्ती पेपर लीक मामला : 44 परीक्षार्थी पकड़े, 10-10 लाख रुपए में हुआ था सौदा, 7 महिला अभ्यर्थी भी शामिल

RPSC टीचर भर्ती पेपर लीक मामला : 44 परीक्षार्थी पकड़े, 10-10 लाख रुपए में हुआ था सौदा, 7 महिला अभ्यर्थी भी शामिल

राजस्थान। उदयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेकेंड ग्रेड भर्ती परीक्षा के पेपर आउट मामले में 44 युवकों को पकड़ा है। इनमें सात लड़कियां शामिल हैं। उदयपुर एसपी के निर्देश पर गोगुंदा-पिंड़वाडा हाइवे पर बेकरिया थाने के बाहर अलसुबह बस को पकड़ा। नाकाबंदी कर पुलिस ने बस में चेकिंग की तो उसमें बैठे कई युवाओं के पास पेपर का कंटेंट मिला। इस पर पुलिस को डाउट हुआ और ओरिजनल पेपर से चेक करवाया तो पेपर से कई सवाल मैच हो गए। 

ये भी पढ़ें- RPSC Paper Leak : CM गहलोत बोले- दोषियों के खिलाफ लेंगे सख्त एक्शन, एहतियातन परीक्षा की निरस्त

उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताय कि हमें मुखबिर से सूचना मिली थी कि जो परीक्षा (शिक्षक भर्ती) चल रही है उसमें कुछ लोगों को बस से ले जाया जाएगा और परीक्षा पत्र हल कराया जाएगा। उनका पीछा करके उन लोगों को पकड़ा गया है। 40 से ज्यादा लोगों को पकड़ा है। जिसमें अभ्यर्थी हैं और ऐसे लोग भी हैं जो पेपर लीक कराने में शामिल हैं। इसमें 6-7 महिला अभ्यर्थी भी हैं। मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार उदयपुर डीएसटी टीम के साथ बेकरिया और अन्य थानों की पुलिस ने मिलकर ने कार्रवाई की। पुलिस ने बस में मौजूद सभी अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है। बेकरिया से सभी को उदयपुर के पुलिस लाइन लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ हो रही है। ज्यादातर आरोपी जालौर और सिरोही समेत अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बस से पेपर के अलावा प्रिंटर समेत कुछ अन्य उपकरण भी मिले हैं। मास्टरमाइंड जोधपुर का रहने वाला है, जिसने एक-एक अभ्यर्थी से 10-10 लाख रूपए में सौदा किया था।

एसपी शर्मा ने बताया कि देर रात को इनपुट मिलने के बाद से टीम को एक्टिव कर दिया था। बेकरिया थाने के बाहर बस को पकड़ा गया है। बस में युवकों के साथ कुछ युवतियां भी हैं। संख्या ज्यादा होने से पूछताछ में वक्त लग सकता हैं। बस में बैठे लोगों के पास कुछ पेपर थे, जो ओरीजनल पेपर के सवालों से मिलते-जुलते सवाल थे। इसी कारण आरपीएससी को सूचना देकर परीक्षा के पेपर आउट होने का बता दिया था। बताया जा रहा कि लाखों रूपए देकर यह पेपर बस में बैठे अभ्यर्थियों ने खरीदा था।

वहीं विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी पेपर आउट के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आरपीएससी ने एक्जाम स्थगित कर दिया हो, मगर एक बस से इतने लोगों का पकड़ा जाना बहुत बड़ी घटना हैं। ये राज्य सरकार के माथे पर बड़ा कलंक है। बार-बार आउट होने से परीक्षार्थी परेशान होते है। मतलब साफ है कि कोई गैंग हैं, जो हर बार किसी न किसी रूप में पेपर बाहर ले आती हैं। राज्य सरकार को ऐसे बेरोजगार युवाओं की पीड़ा को समझना चाहिए। आखिर ऐसा क्या कारण है, जो हर बार पेपर बडे़ रैकेट तक पहुंचते जा रहे है। पहले भी 8 बार पेपर आउट हो चुके हैं। आज 9वीं बार पेपर आउट हुआ है।

ये भी पढ़ें-  पेपर लीक मामले में राज्य सरकार को सफेद पत्र जारी करना चाहिए-सतीश पूनिया