रायबरेली : पुलिया में पुआल फंसने से कटी नहर की पटरी , राजमार्ग और खेत जलमग्न
अमृत विचार, रायबरेली। प्रतापगढ़ जौनपुर राजमार्ग पर कोला हैबतपुर माइनर की पुलिया में पुआल फंस जाने के कारण नहर की पटरी कट गई ।जिससे सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल डूब गई है। यही नहीं रात भर राजमार्ग पर पानी बहता रहा।सुबह किसी तरह किसानों ने नहर के पानी को रोका है ।
भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जौनपुर प्रतापगढ़ राजमार्ग में हैबतपुर माइनर की पुलिया में पुआल फंसगया था। जिससे पुलिया से पानी का बहाव बंद हो गया । परिणाम स्वरूप माइनर की पटरी कट गई ।पटरी कट जाने से नहर का पूरा पानी रात भर खेतों में बहता रहा। इस प्रकार से आसपास के सैकड़ों बीघे खेतों में पानी भर गया है। इन खेतों में गेहूं की फसल बोई हुई थी।
जिससे पूरी फसल डूबकर चौपट हो गई है।खेतों में पानी भरने के बाद राजमार्ग पर भी पानी आ गया था।रात भर राजमार्ग पर पानी बहता रहा। बुधवार की सुबह जब किसान सो कर उठे तो उनके खेत में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था ।उसके बाद किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन किसी अधिकारी ने किसानों का फोन नहीं उठाया ।
उसके बाद किसानों ने मिलकर नहर के हेड से पानी का बहाव रोका है। मामले में किसानों ने खंड विकास अधिकारी से शिकायत की है। बीडीओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि किसानों की शिकायत पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है खेतों में पानी भर जाने की वजह से क्षेत्र के किसान रामाधार ,शिवमोहन, बचई ,दिनेश कुमार , राम सिंह सहित कई दर्जन किसानों की फसल बर्बाद हो गई है।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली : एक ही गांव के चार घरों में लाखों की चोरी , फायरिंग कर फैलाई दहशत